भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए एक जुलाई से ‘‘किल कोरोना’’ अभियाना चलाया जायेगा. इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर कोरोना वायरस के साथ ही अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारी जुटायी जाएगी.
एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रदेश में संक्रमण की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जाएगा.
सीएम शिवराज ने बताया, ‘‘इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से तीन लाख जांच की जाएगी. प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार नमूने लिए जाएंगे. वर्तमान में प्रति दस लाख आबादी पर लगभग चार हजार जांच हो रही है, जो बढ़कर लगभग दोगुनी यानी आठ हजार हो जाएगी.’’
प्रदेश में ठीक होने की दर 76.9 प्रतिशत हो गई- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से ठीक होने की दर 76.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में इसकी दर 58.1 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मौजूदा मरीजों की दृष्टि से मध्यप्रदेश भारत में 13 वें स्थान पर है. अब कुल मामलों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश नौवें स्थान पर आ गया है. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 12,965 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण से 550 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी के 'सरेंडर मोदी' वाले ट्वीट पर बोले अमित शाह- 1962 से आजतक दो-दो हाथ हो जाएं
'मन की बात' पर राहुल गांधी का तंज, पूछा- कब होगी राष्ट्र की रक्षा और सुरक्षा की बात?