'एक दिल के टुकड़े हजार हुए...', MP में कांग्रेस से अलग सपा और JDU ने उतारे उम्मीदवार तो शिवराज चौहान ने कसा तंज
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी ने एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल चार पार्टियां आमने-सामने आ गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने चौंकाते हुए मंगलवार (24 अक्टूबर) को एमपी में पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए.
इससे पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर जमकर बयानबाजी हुई. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में है. इसको लेकर बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा है.
शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया'की स्थिति एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा जैसी हो गई. उन्होंने आगे कहा कि एक दूसरे से ये लोग लड़कर अपने आपको साथी कह रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ में शामिल कांग्रेस और सपा पर तंज कसते हुए कहा ‘‘गठबंधन के दलों के बीच दिल्ली में दोस्ती का नाटक और राज्यों में कुश्ती का नज़ारा. इस बात का प्रतीक है कि गठबंधन की गठरी में छेद है.’’
उन्होंने आगे कहा, ''जो लोग धोखे के सामान से भरी कथित मोहब्बत की दुकान में पहुंच गए हैं वो भी ठगा महसूस कर रहे हैं.’’
नीतीश कुमार का किया जिक्र
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''कांग्रेस अपनी राजनीतिक हैसियत जानती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने समाजवार्दी पार्टी को औकात दिखाई. नीतीश कुमार की तो वहां (मध्य प्रदेश) में कोई हैसियत ही नहीं है. इनका (जेडीयू) तो बिहार में भी इनका खाता नहीं खुलने वाला.''
VIDEO | "Congress knows its political status and they showed Samajwadi Party their place in Madhya Pradesh," says Bihar BJP chief Samrat Chaudhary amid the purported seat-sharing row between Samajwadi Party and Congress for MP Assembly polls. pic.twitter.com/4Nys8ECqvs
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2023
जेडीयू क्या बोली?
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, ''विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का गठन 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में किया. सीएम नीतीश कुमार ने ही विपक्षी नेताओं में सबसे पहले कहा था कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की बात नहीं की जा सकती. क्षेत्रीय पार्टी ने क्षेत्रीय स्तर पर फैसला लिया. ऐसे में किसी राज्य में दो-चार सीटों पर लड़ने से 'इंडिया' गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.''
VIDEO | “INDIA alliance was formed keeping in view 2024 Lok Sabha elections. Bihar CM Nitish Kumar, who is amongst the top leaders of the Opposition, had publicly said that talks of Opposition alliance can't happen without the Congress," says JD(U) leader Neeraj Kumar amid the… pic.twitter.com/b4xg6B9kUe
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2023
अखिलेश यादव और कमलनाथ ने क्या कहा?
सपा चीफ अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम ने उनके और पार्टी के नेताओं साथ बैठक की. इस दौरान छह सीटें हमें देने को लेकर सहमति बनी, लेकिन एक भी नहीं दी गई. मुझे पता होता है कि राज्य स्तर पर गठबंधन नहीं है तो हम भी ऐसा ही करेंगे.
अखिलेश यादव के बयान के बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ''अखिलेश- वखिलेश को छोड़ो.''
जेडीयू ने इन लोगों को दिया टिकट
जेडीयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पांच उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी ने पिछोर से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर रायकवार, विजय राघवगढ़ से शिव नारायण सोनी को टिकट दिया है. इसके अलावा थांदला से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद से रामेश्वर सिंगला जेडीयू के प्रत्याशी है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 24, 2023
टिकट मिलने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत- बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। pic.twitter.com/dL18COlbJd
बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि इसका परिणाम तीन दिसंबर को आएगा. इस समय राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.
आम आदमी पार्टी और सपा कितनी सीटों पर लड़ रही है?
मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा कांग्रेस ने राज्य की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी 69 सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दिया है. वहीं सपा 28 सीटों पर लड़ रही है.
इनपुट भाषा से भी.