Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जात‍ि जनगणना के मसले पर एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस सत्‍ता में आई तो एमपी के साथ-साथ राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी जात‍ि आधार‍ित सर्वेक्षण करवाया जाएगा. 


राहुल गांधी ने कहा, ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सबसे पहला काम प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सही संख्या जानने के लिए जाति आधारित जनगणना कराने का है. एक एक्स-रे की तरह है जो सभी वर्गों की स्थिति सामने लाएगा, जिसके अनुसार उनके कल्याण की नीतियां बनाई जाएंगी.''


पीएम मोदी पर राहुल गांधी का वार     


मध्‍य प्रदेश के सतना में शुक्रवार (10 नवंबर) को चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ''नरेंद्र मोदी पहले कहते थे- भाइयों और बहनों, मैं OBC हूं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में सिर्फ एक जाति है- गरीब. जब से कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात की है, तब से नरेंद्र मोदी जी के दिमाग से जाति गायब हो गई है. क्योंकि वह OBC, दलित, आदिवासी युवाओं को देश की सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं.''


उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी, दलित, आदिवासी युवाओं को देश की सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं. अब पीएम मोदी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं. 


कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी न‍िशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि सूबे की सरकार चलाने वाले 53 आईएएस अधिकारियों में से स‍िर्फ एक ओबीसी अध‍िकारी है.


उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब यह है कि यदि राज्य का कुल बजट 100 रुपये है, तो ओबीसी अधिकारी का नियंत्रण केवल 33 पैसे यानी 0.03 फीसदी पर है. उन्‍होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि कर्ज संबंधी समस्‍याओं के चलते प‍िछले 18 सालों में मध्य प्रदेश में करीब 18,000 किसानों ने सुसाइड किया है.  





'नोटबंदी-जीएसटी की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी' 


कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी के मामले पर भी केंद्र की सरकार पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, ''नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने छोटे-मध्यम व्यवसायों और व्यापारियों पर हमला किया. इस कारण देश में भारी संख्‍या में बेरोजगारी बढ़ी है.'' 


यह भी पढ़ें: MP Election: मध्‍य प्रदेश में क‍िस पार्टी की बनेगी सरकार, 4 फीसदी वोटर न‍िभाते हैं न‍िर्णायक भूम‍िका, जानें पूरा स‍ियासी दांव पेंच