अखिलेश-वखिलेश की लड़ाई छुटभइये नेता तक आई, कांग्रेस-सपा की जुबानी जंग पर रविशंकर प्रसाद ने कसा तंज
MP Election 2023: पूर्व CM कमलनाथ के अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी से सियासी बवाल मचा है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने उनको छुटभइये नेता कहा तो BJP ने गठबंधन में लड़ाई शुरू होने की बात कही.
Kamal Nath vs Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार जोर शोर से चल रहा है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी ने बवाल खड़ा कर दिया है.
कांगेस नेता के बयान पर अब सपा ने भी पटलवार किया है. सपा सांसद ने कमलनाथ को 'छुटभइया' नेता बताया है तो अखिलेश ने भी उनके नाम को लेकर तंज कस डाला है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद 'इंडी गठबंधन' में लड़ाई की शुरुआत होने की बात कह रहे हैं.
'यह सही कहा कि वखिलेश कौन हैं?'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता कमल नाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है, "उन्होंने ये सही कहा कि वखिलेश कौन हैं? अखिलेश तो हैं ना. अगर वो इस तरह की बातें कहेंगे तो समाजवादी पार्टी भी इन बातों को कह सकती है, लेकिन हम उसमें उलझना नहीं चाहते."
#WATCH | Hardoi: On Congress leader Kamal Nath's statement, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "He said this right, that who is Wakhilesh? Akhilesh is there. If they say these kinds of things then Samajwadi Party can also say, but we don't want to indulge in this. Our… https://t.co/uGqKoLOYem pic.twitter.com/C6O3nyiV6C
— ANI (@ANI) October 21, 2023
'नाम में 'कमल' वाले वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश नहीं'
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे और कमलनाथ के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. उनका नाम बहुत अच्छा है जिनके नाम में 'कमल' है, वे वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश नहीं...''
'इन पर कुछ नहीं कहना चाहते, 'छुटभैया' नेता हैं'
समाजवादी सांसद रामगोपाल यादव ने कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पूछे गए सवालों पर कहा, "मैं कुछ नहीं कहना चाहता. हम इन पर कुछ नहीं कहना चाहते. वे 'छुटभैया' नेता हैं...
#WATCH | Uttar Pradesh: When asked about the statements of Congress leaders including Kamal Nath on Samajwadi Party, Samajwadi MP Ram Gopal Yadav says, "I don't want to say anything. They are 'Chhutbhaiya' leaders..." pic.twitter.com/5ICDhov4NW
— ANI (@ANI) October 21, 2023
इंडी गठबंधन मामले पर सांसद ने कहा कि इस मामले पर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं, इस पर बात को दोहराने की जरूरत नहीं है."
'अवसरवादी गठबंधन है जहां स्वार्थ का टकराव होगा ही'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''यह तो होने ही था... यह लोग भाजपा को हराने चलें हैं. आपस में शिष्टाचार को घोर अभाव है. यह विकल्प की बात करते हैं. अवसरवादी गठबंधन हैं जहां स्वार्थ का टकराव होना ही है. अब यह हो गया है.
'अखिलेश यादव के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे'
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि विधानसभा में गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने पूछा तो क्या लोकसभा में होगा? कांग्रेस नेता कमलनाथ अखिलेश यादव के लिए ऐसे अपशब्दों को प्रयोग कर रहे हैं.
#WATCH | Patna, Bihar: On SP Chief Akhilesh Yadav's statement on Congress, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "This was going to happen... They have so much to fight among themselves...(They are) an opportunist alliance where selfishness is sure to clash...The people of the country… pic.twitter.com/XP0m5Unzpz
— ANI (@ANI) October 21, 2023
'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बन रहा'
उन्होंने कहा क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बन रहा है. दूसरी तरफ लोग लड़ रहे हैं. इस देश के लोग सब कुछ जानते हैं."
पिछला चुनाव 52 सीटों पर लड़ी थी समाजवादी पार्टी
बता दें पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 52 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सपा सिर्फ एक सीट पर ही जीत हासिल कर पाई थी. उसने राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत से पीछे रही कांग्रेस पार्टी को समर्थन भी दिया था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जिसके परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज का कांग्रेस पर तंज, कहा- 'खरगे ने टिकट बांटने की फ्रेंचाइजी कमलनाथ को दे दी, लेकिन अब...'