Akhilesh Yadav Vs Congress: मध्य प्रदेश चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) आमने-सामने आ गई है. राज्य में सीट बंटवारे को लेकर हुए मतभेद पर कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी शुक्रवार (20 अक्टूबर) को भी जारी रही. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये ही विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सच्चाई है. बीजेपी ने कांग्रेस और सपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने 'इंडी' गठबंधन की पोल खोल दी.
सपा के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन को साफ कर देना चाहिए कि राज्य में कोई समझौता नहीं होगा. वहीं अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि इन्हें छोड़ो.
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को यूपी के शाहजहांपुर में कहा, ''हमारा गठबंधन इंडिया' जरूर है, लेकिन हमारी स्ट्रेटजी पीडीए है. पीडीए ही एनडीए को हराएगा. ये बात I.N.D.I.A गठबंधन को साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा."
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार (19 अक्टूबर) को भी कहा था कि उन्हें यह पता पता होता कि अगर सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए तालमेल की बात होगी तो उस पर ही विचार किया जाएगा. यूपी में भी ऐसा ही किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि हाल में मध्य प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई थी और सपा के लोगों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा, ‘‘इस बैठक में सपा नेताओं ने मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के पिछले प्रदर्शन के बारे में बताया था. उस वक्त उन्हें आश्वासन दिया गया था कि गठबंधन के तहत सपा को छह सीट देने पर विचार किया जाएगा, लेकिन जब प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए तो हमारी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई. ’’
कांग्रेस ने दिया ये जवाब
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष ने पूरे मामले पर सवाल पूछे जाने पर कहा, ''अरे भाई अखिलेश और वखिलेश को छोड़ो.'' उन्होंने दावा किया कि पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है.
वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा,'' अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. मुलायम सिंह के बेटे हैं. मुलायम सिंह ने हमेशा हमारा सम्मान किया. जिन्होंने (अखिलेश यादव) ने अपने बाप की इज्जत नहीं की. मुलायम सिंह को मंच से बेइज्जती की. ऐसे में जिसने अपने बाप की इज्जत नहीं की वो हमारे जैसे सामान्य कार्यकर्ता का कैसे सम्मान करेगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''अखिलेश यादव से कहना है कि जनता देख रही है कि बीजेपी से कौन मिला हुआ है. घोसी उपचुनाव में हमने सपा का समर्थन किया और वो जीते. बागश्वेर में सपा ने अपना उम्मीदवार उतारा. इस कारण कांग्रेस हार गई. बीजेपी जीत गई. इससे पता लगता है कि बीजेपी की बी टीम के रूप में कौन काम कर रहा है.''
बीजेपी ने किया हमला
मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, '' अखिलेश यादव ने 'इंडी' गठबंधन की पोल खोल दी. उन्होंने (अखिलेश य़ादव) ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कोई औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं राज्य के 2 कौड़ी के कांग्रेस नेताओं से कोई बात नहीं करना चाहता.''
बता दें कि सपा ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दो और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इसमें सीधी से राजेन्द्र प्रसाद पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं छतरपुर से पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार को टिकट दिया है. पार्टी अब तक कुल 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है.
मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती थी और वह पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर रही. उसने आदिवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन किया था और 1.30 प्रतिशत वोट हासिल किया था.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पहली सूची वाले ये तीन उम्मीदवार भी बदले