MP Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. 24 घंटों से अधिक समय तक चले मतगणना में कांग्रेस 114 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. लगातार 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी ने 109 सीटें जीती है. यानि बहुमत के जादुई आंकड़ों से दोनों ही पार्टी दूर है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 116 सीटों की जरूरत होती है. मध्य प्रदेश में मायावती की पार्टी बीएसपी ने दो, समाजवादी पार्टी ने एक और निर्दलीय ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को बीएसपी और समाजवादी पार्टी का साथ मिल सकता है. ऐसे में वह बहुमत के आंकड़ों को पार (114+2+1= 117) कर लेगी. पार्टी को निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिल सकता है. जीतने वाले चारों निर्दलीय कांग्रेस के ही बागी हैं.


मध्य प्रदेश (230 सीट)
कांग्रेस-114
बीजेपी-109
बीएसपी- 2
सपा-1
निर्दलीय-4



मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो बीजेपी पिछड़ने के बावजूद कांग्रेस से आगे निकल चुकी है. 15 सालों तक सत्तारूढ़ रही बीजेपी को 41 प्रतिशत वोट मिले हैं. यानि 15638315 करोड़ मतदाताओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को करीब एक प्रतिशत कम वोट मिले. पार्टी ने 40.9 प्रतिशत मत हासिल किए हैं. कांग्रेस को 15592288 वोट मिले.


MP Election Results: कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने किया सरकार बनाने का दावा, दूसरे नंबर पर है पार्टी


मध्य प्रदेश में निर्दलीय को 5.8 प्रतिशत, बीएसपी को 5.0 प्रतिशत, जीजीपी को 1.8 प्रतिशत, एसपी को 1.3 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 0.7 प्रतिशत, एसपीएकेपी को 0.4 प्रतिशत, बीएएसडी को 0.2 प्रतिशत, बीएससीपी को 0.2 प्रतिशत वोट मिले.


MP Election Results: सबसे बड़ी पार्टी बनी कांग्रेस लेकिन वोट प्रतिशत में बीजेपी से पिछड़ी