MP Election Results 2023: ‘बीजेपी नेता को काउंटिंग से 2 दिन पहले पता था मध्य प्रदेश का रिजल्ट’, दिग्विजय सिंह का नया दावा
Assembly Election Results 2023: हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत ने एक बार फिर ईवीएम हैकिंग के मुद्दे को जिंदा कर दिया.
![MP Election Results 2023: ‘बीजेपी नेता को काउंटिंग से 2 दिन पहले पता था मध्य प्रदेश का रिजल्ट’, दिग्विजय सिंह का नया दावा MP Election Results 2023 Digvijaya Singh Claims BJP Leader knew the results two days before counting MP Election Results 2023: ‘बीजेपी नेता को काउंटिंग से 2 दिन पहले पता था मध्य प्रदेश का रिजल्ट’, दिग्विजय सिंह का नया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/69dea6262a8ecca99132d0b8051555351701827539400426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election Results 2023: हाल ही में आए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है, खासतौर पर मध्य प्रदेश में. राज्य में कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के पीछे ईवीएम का हाथ बता रहे हैं और तरह-तरह के सवाल खड़े करने लगे हैं. अब ताजा घटनाक्रम में दिग्विजय सिंह ने नया शिगूफा छेड़ दिया है.
बीजेपी की चुनावी जीत के पीछे ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाने के बाद दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी नेता को चुनाव के नतीजों के बारे में मतगणना के दो दिन पहले ही पता था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने ये दावा किया है.
क्या है सोशल मीडिया पोस्ट में?
कांग्रेस सांसद ने दो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं - एक फेसबुक से और दूसरा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के रिजल्ट वाले पेज का है. जिसमें उन्होंने लिखा है, “इन दोनों तस्वीरों को ध्यान से देखिए. भाजपा पदाधिकारी लिखते हैं कि खाचरौद विधानसभा सीट पर प्रत्येक उम्मीदवार को कितने वोट मिले और अंतर कितना है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पोस्ट मतगणना से दो दिन पहले - 1 दिसंबर के दिन की गई थी. अब इसका मिलान परिणामों से करें.”
इन दो तस्वीरों पर गौर करें
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 5, 2023
लाल बैकग्राउंड में BJP कार्यकर्ता लिख रहे हैं खाचरौद विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट गिरे और कौन कितने वोट से जीत रहा है
महत्वपूर्ण यह है कि यह पोस्ट मतगणना से 2 दिन पहले यानी 1 दिसंबर को ही लिख दी गयी थी।
अब नतीजे के बाद की तस्वीर से मिलान कर लें pic.twitter.com/7PdlsFCJDM
मध्य प्रदेश की जिस नागदा-खाचरौद सीट की बात दिग्विजय सिंह कर रहे हैं उस पर बीजेपी के डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर को 15927 वोटों से हराया है. सिंह ने जिस फेसबुक पोस्ट का उल्लेख किया, वह अनिल छाजेड़ की प्रोफ़ाइल से पोस्ट किया गया था जो खुद को "डिजिटल क्रिएटर" बताता है. इसे 2015 में बनाया गया था और इसके 5,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. प्रोफ़ाइल में छाजेड़ की बीजेपी के उम्मीदवार के साथ और पार्टी की रैलियों में कई तस्वीरें हैं.
ये भी पढ़ें: Election Results 2023 Update: ताजा चुनाव नतीजों के बाद EVM पर किन- किन बड़े नेताओं ने उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)