MP Elections 2023: क्या मध्य प्रदेश में भी नजर आएगा इंडिया गठबंधन? इन पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने की अटकलें तेज
Madhya Pradesh Elections: इंडिया गठबंधन ने बुधवार को ऐलान किया कि उनकी पहली रैली भोपाल में होगी. इसी के साथ गठबंधन में शामिल कुछ दलों के साथ चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट तेज हो गई.
![MP Elections 2023: क्या मध्य प्रदेश में भी नजर आएगा इंडिया गठबंधन? इन पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने की अटकलें तेज MP Elections 2023 INDIA alliance will organise first rally in Bhopal will Congress SP and AAP fight in coalition in Madhya Pradesh ann MP Elections 2023: क्या मध्य प्रदेश में भी नजर आएगा इंडिया गठबंधन? इन पार्टियों के साथ चुनाव लड़ने की अटकलें तेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/359a5827dfabfd13469c53bf1979a2e31694627278896432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बुधवार (13 सितंबर) को इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन ने अपनी समन्वय समिति की बैठक में घोषणा की कि उनकी पहली रैली अक्टूबर की शुरुआत में भोपाल में होगी. जिसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे. ये रैली दो अक्टूबर को करने की योजना है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसमें कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे दल भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. सवाल है कि क्या लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का ऐलान कर चुका इंडिया गठबंधन मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी तालमेल कर सकता है?
कांग्रेस के सामने गठबंधन की पेशकश की
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के सामने गठबंधन की पेशकश की है. समाजवादी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में उसे एक सीट मिली थी और पांच पर उसके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में कम से कम आधा दर्जन सीटों पर समजवादी पार्टी का दावा बनता है. इस गठबंधन की संभावना से कांग्रेस सूत्रों ने इनकार नहीं किया है.
आप ने जीती थी मेयर की एक सीट जीती
वहीं, आम आदमी पार्टी जिसने मध्य प्रदेश में कुछ सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं. वो भी इस गठबंधन में शामिल होने की कोशिश कर सकती है. हालांकि अब तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई कांग्रेस के पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. आम आदमी पार्टी के पास एमपी में जनाधार नहीं है, लेकिन कुछ समय पहले उसने मेयर की एक सीट जीती थी.
देखना यह भी होगा कि यदि मध्य प्रदेश में कुछ सीटों पर तालमेल हुआ तो क्या ये छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी देखने को मिलेगा? सवाल ये भी है कि यदि विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं टिका तो क्या भोपाल रैली में अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)