Kamal Nath Digvijay Singh Fun Talks: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों कपड़ा फाड़ राजनीति की चर्चाएं जोरों पर हैं. बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई पार्टी नेताओं ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें कमलनाथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते सुने जा रहे थे कि दिग्विजय सिंह-जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो.


इस वीडियो को बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर कांग्रेस में आपसी दरार का दावा करते हुए तंज कसा था. अब इसके जवाब में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार (17 अक्टूबर) को कांग्रेस का वचन पत्र जारी करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से हंसी ठिठोली करते नजर आए.


'आपको गाली खानी पड़ेगी'
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह से कहा कि आपको गाली खानी पड़ेगी. दरअसल, कांग्रेस के वचन पत्र को जारी करने वाले मंच पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हंसी-ठिठोली करते हुए दिखाई पड़े. 


मंच से कमलनाथ बोले कि 'मैंने कहा था कि वे आपकी बात न मानें तो उनके कपड़े फाड़े.' इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कमलनाथ से कहा कि ए फॉर्म और बी फॉर्म में दस्तखत किसके होते हैं, पीसीसी अध्यक्ष के तो कपड़े किसके फटने चाहिए, बताओ.


 




'दिग्विजय सिंह के पास है पावर ऑफ अटॉर्नी'
इसके बाद कमलनाथ ने कहा कि मेरा-दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीति में हंसी मजाक का है, प्यार का है. उन्होंने कहा कि मैंने दिग्विजय सिंह को बहुत पहले एक पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए तो ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज के दिन भी वैलिड है.


इसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि लेकिन, यह भी सुन लीजिए कि गलती कौन कर रहा है, यह पता होना चाहिए. सिंह ने कहा कि देखिए गलती हो या न हो गाली खानी है. इस पर कमलनाथ बोले कि मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है. मेरा दिग्विजय सिंह से राजनीतिक संबंध नहीं, पारिवारिक संबंध है.


वहीं, इस हंसी-ठिठोली पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और राज्यवर्धन के कपड़े फाड़ने का कमलनाथ का बयान कांग्रेस के अपराधीकरण के चरित्र को उजागर करता है.


ये भी पढ़ें:


'ये मकान या दुकान की नहीं...', सरकारी बंगला मामले में HC से मिली राहत तो क्या कुछ बोले राघव चड्ढा?