एमपी: उज्जैन में जाली नोट का कारखाना, 8 लाख रुपए के नए नोट बरामद
![एमपी: उज्जैन में जाली नोट का कारखाना, 8 लाख रुपए के नए नोट बरामद Mp Fake Currency Notes Worth Rs 8 Lakh Seized In Ujjain एमपी: उज्जैन में जाली नोट का कारखाना, 8 लाख रुपए के नए नोट बरामद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/04074548/ujjain-fake-note-hl-vo-0401-AK.00_12_22_18.Still001.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में जाली नोटों के काले कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें दो छात्र भी शामिल हैं. पुलिस ने आठ लाख रुपए की कीमत वाले दो हजार के नकली नोट बरामद किए हैं.
पुलिस की हिरासत में उदय जैन, लकी और सूरज नाम के तीनों शख्स रातों रात अमीर बनने की चाहत में ऐसा जुर्म कर बैठे जिसकी उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. इन पर आरोप है कि इन्होंने दो हजार के नकली नोटों की फैक्ट्री खोल रखी थी. पुलिस ने इनके कब्जे से दो हजार के जाली नोटों का जखीरा भी बरामद किया है.
इन आरोपियों को उनके परिवार वालों ने पढने के लिए कंप्यूटर दिलाया था लेकिन इन लोगों ने उसी कम्प्यूटर और प्रिंटर की मदद से नकली नोट छाप दिए.
दो हजार के नए नोट हाल ही में बाजार में आए हैं और लोगों को इसके असली नकली की अभी पूरी पहचान नहीं है, इसी का फायदा उठाकर आरोपी नकली नोटों का गोरखधंधा चला रहे थे. हालांकि आरोपी खुद को बेगुनाह बता रहे हैं.
पुलिस को इनके दो साथियों मंयक और ललित की तलाश है जो फरार है. उनके पकड़े जाने के बाद और भी नकली नोट बरामद हो सकते है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)