इंदौर: मध्यप्रदेश के भीड़भाड़ वाले रानीपुरा बाजार में आज भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में तीन मंजिला इमारतें आग की लपटों से घिर गईं. हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया. यह इस इलाके में महीने भर के दौरान बड़े अग्निकांड की दूसरी घटना है.


दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग रानीपुरा क्षेत्र में इमारत की पहली मंजिल स्थित कटलरी और प्लास्टिक के सजावटी सामान की दुकान में लगी. आग की विकराल लपटों ने देखते ही देखते इस इमारत की दो अन्य मंजिलों को भी अपनी जद में ले लिया, जहां इस दुकान का माल भरा था.


अधिरकारी ने बताया कि पूरी तरह आग बुझाने में करीब चार घंटे का समय लगा. अग्निकांड में तीन मंजिला इमारत में रखा माल खाक हो गया. अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.


रानीपुरा क्षेत्र की ही एक दूसरे दुकान में अवैध तौर पर जमा आतिशबाजी से 18 अप्रैल को सामने आए भीषण अग्निकांड में आठ लोगों की मौत हो गई थी. घनी आबादी और गलियों के कारण फायर बिग्रेड को इस इलाके में अग्निकांडों पर काबू पाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.