भोपाल: एक आईएएस का अंधविश्वास कैमरे में कैद हो गया. मध्यप्रदेश में किसानों के उग्र आंदोलन को संभाल नहीं पाने को डीएम साहब राशि में दोष मान रहे हैं. आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है.


 पुलिस की फायरिंग में छह किसानों की मौत के बाद मध्य प्रदेश के मंदसौर के तत्कालिन कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह को लग रहा कि उनकी राशि में अंगारक दोष है. इस दोष को दूर करने के लिए उन्होंने उज्जैन के अंगारेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. इस विशेष पूजन से असफलता को सफलता में बदला जाता है. आपको बता दें कि स्थिति बिगड़ जाने की वजह से तत्कालिन डीएम स्वतंत्र कुमार सिंह को हटा दिया गया.



अंधविश्वास का यह नजारा जब कैमरे में कैद हो गया और इस बाबत जब कलेक्टर से बात करने के कोशिश की गई तो बिना कोई जवाब दिये वह वहां से चले गए.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में किसानों ने कर्ज माफी और अपनी फसल के उचित कीमत की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन शुरू किया था.

राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 300 किमी दूर, मंदसौर नीमच क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और फिर आंदोलन राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैल गया. मंदसौर में छह जून को पुलिस की गोलीबारी में किसानों की मौत के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: किसान कर्जमाफी पर वित्तमंत्री जेटली की दो टूक, राज्य सरकारों को ही उठाना होगा बोझ


यह भी पढ़ें: शांतिपूर्ण माहौल के बाद मंदसौर के बाकी हिस्सों से भी हटाया गया कर्फ्यू


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-MP के बाद आज पंजाब-कर्नाटक में कर्जमाफी को लेकर सड़कों पर उतरेंगे किसान