सतना (MP): भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में सालों रहने के बाद मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनी आनंदीबेन पटेल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में राज्यपाल बीजेपी नेताओं से बात करते हुए उन्हें वोट के लिए जनता को कैसे लुभाया जाता है इसकी पाठ पढ़ा रही हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि संवैधानिक पीठ पर बैठे लोगों को किसी एक राजनीतिक दल के लिए प्रचार नहीं करना चाहिए.
दरअसल आनंदीबेन पटेल एमपी के चित्रकुट पहुंची थी. जहां उन्होंने सतना हवाई पट्टी में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की. पटेल ने बीजेपी नेताओं से कहा कि सतना जिले में कुपोषण और टीबी एक बड़ी समस्या है. 16 करोड़ जिला प्रशासन के पास है, उसे खर्च करो. बच्चों को गोद लो. वोट लेना है तो हर हाल में गोद लो. बच्चों के सर पर हाथ फेरो.
उन्होंने बीजेपी विधायक, महापौर और बीजेपी के जिलाध्यक्ष से कहा कि अधिकारी को वोट नहीं चाहिए आपको और मुझे जनता के वोट चाहिए, इसलिए लग जाओ तभी पीएम मोदी का सपना पूरा होगा. राज्यपाल की यह पाठशाला 20 मिनट तक सतना हवाई पट्टी पर चली.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य में दलित आंदोलन, किसान आंदोलन और उसके बाद बनी स्थिति को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल उठे हैं. वहीं कांग्रेस भी अपने नेतृत्व में बदलाव कर बीजेपी सरकार को चुनौती पेश करना चाहती है.
इन खासियतों की वजह से 'कमल' को रोकने के लिए कमलनाथ को मिली कांग्रेस की कमान