नई दिल्ली: मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के बच्चों की उच्च शिक्षा का सारा खर्च उठाएगी. यह ऐलान खुद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है. इस उच्च शिक्षा में आईआईटी, इंजीनियरिंग और आईआईएम जैसी पढ़ाई भी शामिल है.
आज शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "12वीं में 75% अंक लाने वाले जिन बच्चों को IIT, इंजीनियरिंग, IIM आदि में प्रवेश मिलेगा, तो फीस तुम्हारा मामा भरवायेगा.''
नर्मदा सेवा यात्रा के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''हमारी सरकार ने 50% आरक्षण दिया है, अब मेरी बेटियां सिर्फ रोटी नहीं बनाएंगी बल्कि पंचायतों में राज करेंगीं.''
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा , ''मां नर्मदा में गंदा पानी नहीं मिलने देंगे, इसे ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध कर वापस खेतों को डालेंगे. इतना ही नहीं मर्यादा की रक्षा के लिए माता, बहन और बेटियों के कपड़े बदलने के लिए नर्मदा तट पर चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे.''