भोपाल: सेवा में नियमित किए जाने की मांग को लेकर गेस्ट शिक्षकों के लंबे समय से चल रहे धरने के दौरान एक गेस्ट शिक्षिका ने अपना सिर मुंडवाया लिया. यह शिक्षिका पिछले 72 दिनों से यहां शाहजहांनी पार्क में अन्य गेस्ट शिक्षकों के साथ नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है.


अपना सिर मुंडवाने से पहले शाहीन ने कहा कि 72 दिनों के धरने के बाद भी राज्य सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी हैं और न ही हमसे बात की है. उन्होंने कहा कि कुछ गेस्ट शिक्षक खराब वित्तीय हालत के चलते आत्महत्या कर चुके हैं.





शाहीन ने बताया कि राज्य सरकार में शिक्षकों के प्रति कोई दया नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ मामले को लेकर तानाशाह रुख अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ को समस्या से अवगत कराने के लिए ये आखिरी रास्ता था. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हामरे कई साथियों ने आत्महत्या का रास्ता भी अपनाना पड़ा. वहीं एक दूसरी टीचर ने बताया कि कांग्रेस की सरकार को हमने इसलिए नहीं चुना था कि वह हमसे मिलने तक नहीं आएं, हमारी समस्याओं पर ध्यान ना दें. बता दें कि गेस्ट टीचर राज्य सरकार से नौकरी नियमित करने की मांग कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


लखनऊ पहुंचे शरद पवार का सवाल, मंदिर के लिए ट्रस्ट तो मस्जिद के लिए क्यों नहीं?


आज फिर शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से चर्चा करेंगे SC के वार्ताकार, क्या बनेगी बात ?