भोपाल/नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रकिक्रियाएं मिल रही हैं. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर तंज कसा है. भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि दिल्ली वाले दुखी नहीं हो. वह मध्य प्रदेश आकर दिवाली मनाएं.
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा, ‘’जिस राज्य में दिवाली पर पटाखे ना फोड़े जा सकें, वहां राम राज्य नहीं हो सकता. दिल्ली वाले दुखी नहीं हो मध्यप्रदेश आकर धूम-धड़ाके वाली दिवाली मनाएं.’’
दिल्ली-एनसीआर के बाद अब महाराष्ट्र के रिहायशी इलाकों में भी पटाखे बेचने पर बैन
प्रदूषण के कारण लगी है रोक
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में पटाखों पर रोक लगा दी है. रोक प्रदूषण के कारण लगी है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई गई थी कि कोर्ट 12 सितंबर के अपने उस आदेश को वापस ले जिसमें उसने कुछ शर्तों के साथ दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक हटाई थी.
क्या है रोक लगने के कारण?
दरअसल दिल्ली में हर साल दिवाली के मौके पर पटाखों की वजह से जो प्रदूषण होता है, वो लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने साल 2016 में दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बताया था.
साल 2016 में तीस अक्टूबर यानि दीवाली के दिन पीएम 2.5 का स्तर 452 था, जो बेहद खतरनाक होता है. 31 अक्टूबर को PM 2.5 का स्तर बढ़कर 624 तक पहुंच गया था. यानि दिल्ली की आबो हवा सांस लेने लायक भी नहीं बची थी.
MP के गृहमंत्री बोले- ‘दिल्ली में राम राज्य नहीं, मध्य प्रदेश आकर दिवाली मनाएं’
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Oct 2017 06:36 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में पटाखों पर रोक लगा दी है. रोक प्रदूषण के कारण लगी है. WHO ने साल 2016 में दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बताया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -