MP हनी ट्रैप मामला: डेढ़ लाख के इनामी आरोपी को गुजरात से धर दबोचा, 45 से ज्यादा मामलों में है आरोपी
हनी ट्रैप का खुलासा करके सुर्खियों में आए अखबार मालिक जीतू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज्य में कांग्रेस सरकार के समय पहली बार पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापा मारी की थी. तब जीतू फरार चल रहा था.
इंदौर: मध्य प्रदेश पुलिस ने हनी ट्रैप, मानव तस्करी समेत 45 से ज्यादा आपराधिक मामलों में पिछले सात महीने से वांछित आरोपी को पड़ोसी राज्य गुजरात से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर करीब 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया, "हमने करीब 1.5 लाख रुपये के इनामी आरोपी जीतू सोनी को गुजरात से रविवार सुबह गिरफ्तार किया."
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनी के भाई महेन्द्र सोनी (64) को मानव तस्करी के आरोप में गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला से बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था. इस बीच, सियासी आलोचक सूबे में तीन महीने पहले हुए सत्ता परिवर्तन के बाद सोनी की गिरफ्तारी के राजनीतिक मायने भी तलाश रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कुख्यात ‘हनी ट्रैप’ मामले को लेकर सरगर्मियां तेज हो सकती हैं.
कांग्रेस सरकार ने किया था सेक्स कांड का खुलासा प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचाने वाले इस हाईप्रोफाइल सेक्स कांड का खुलासा कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया था. कांग्रेस के ही 22 बागी विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने के बाद मार्च में इस सरकार का पतन हो गया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सूबे की सत्ता में लौट आयी थी.
संगीन आपराधिक मामलों में गिरफ्तार सोनी इंदौर के सांध्य दैनिक "संझा लोकस्वामी" का मालिक और प्रधान संपादक भी है. पिछले साल के अंत में उसके परिवार के डांस बार, दो बंगलों, होटल और रेस्तरां समेत अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई से ऐन पहले, शाम का यह अखबार ‘हनी ट्रैप’ मामले में फंसे राजनेताओं और नौकरशाही से जुड़े रसूखदार लोगों से कथित रूप से संबंधित ऑडियो-वीडियो पर आधारित खबरें प्रकाशित और प्रसारित कर रहा था.
‘हनी ट्रैप’ गिरोह की पांच महिलाओं और उनके ड्राइवर को भोपाल और इंदौर से सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था. गिरोह खुफिया कैमरों से अंतरंग पलों के वीडियो बनाकर अपने "शिकारों" को इस आपत्तिजनक सामग्री के बूते ब्लैकमेल करता था.
ये भी पढ़ें-
कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में पहली बार आए करीब 20 हजार मामले, अबतक 16 हजार की मौत