Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की. जहां पर लोकसभा की 29 की 29 सीटों पर क्लीन स्वीप किया. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उन स्टार प्रचारकों में से थे जिन्होंने सभी सीटों पर प्रचार किया. वहीं राज्य के बाहर जाकर भी उन्होंने कई सीटों पर प्रचार किया. शिवराज सिंह चौहान के पास विदिशा लोकसभा सीट ही नहीं, प्रदेश की 29 सीटों के अलावा दूसरे राज्यों की भी जिम्मेदारी थी.


दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने विदिशा लोकसभा सीट पर 8,20,868 वोटों से धमाकेदार जीत हासिल की है. ये भारत में चुनावों के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है. शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल थे. उन्होंने न सिर्फ मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी के लिए प्रचार किया. वो तमाम गैर बीजेपी शासित राज्यों में स्टार प्रचारक बनकर गए. इतना ही नहीं वहां पर शिवराज सिंह चौहान का जलवा देखने को मिला.


BJP के बड़े नेताओं में शिवराज की जीत सबसे बड़ी


पूर्व मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. जहां 29 लोकसभा सीटों में मध्यप्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में प्रचार करने पहुंचे. जहां शिवराज चौहान दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. वहीं, दिल्ली की 7 सीटों बीजेपी चुनाव में जीत गई. इतना ही नहीं वो चुनाव प्रचार के लिए झारखंड भी गए. जहां उन्होंने 3 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. वहीं, झारखंड की तीनों  सीटों पर बीजेपी को जीत मिली.


जहां शिवराज ने किया प्रचार वहां मिली जीत


इसके अलावा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए गए. जहां पर उन्होंने तीन लोकसभा सीटों पर प्रचार किया. जिसमें बीजेपी ने 1 सीट जीतने में कामयाब रही. जबकि, 2 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, जिन सीटों पर शिवराज सिंह चौहान बीजेपी का चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे, उन लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी को अच्छी खासी जीत मिली.


शिवराज सिंह चौहान को केन्द्र में मिलेगी कौन सी भूमिका?


लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 की 29 लोकसभा सीटें जीत ली है. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रचंड़ मतों से जीत हासिल हुई है. अब माना जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली की राजनीति का हिस्सा होंगे. उन्हें एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा उनका नाम बीजेपी के अध्यक्ष पद के रूप में चर्चा में है. 


ये भी पढ़ें: NDA Meeting: एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह ने पेश किया प्रस्ताव, अमित शाह, नायडू और गडकरी ने किया अनुमोदन