सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की चर्चा देशभर में जोरों पर है. इसी बीच एक और शख्स ने पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए सुसाइड कर ली. चौंकाने वाली बात ये है कि शख्स ने मरने से पहले एक वीडियो भी जारी किया. इसमें उसने अपनी पत्नी और उस शख्स पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए.


शख्स ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो छोड़ा है, उसमें अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शख्स ने आत्महत्या से पहले दावा किया कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे परेशान किया, जिसकी वजह से वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. 

जहर खाकर की आत्महत्या


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है. यहां 37 साल के शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. लिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने बताया कि शख्स ने आत्महत्या से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो उसके मोबाइल फोन में मिला. 


'पत्नी का रेप किया गया'

चार मिनट के इस वीडियो में शख्स ने कहा कि वह बहुत परेशान है. उसने आरोप लगाया कि उस शख्स ने उसकी पत्नी का रेप किया. इसके चलते वह कई दिनों से परेशान है. शख्स ने कहा, उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी पत्नी और उससे कथित तौर पर बलात्कार करने वाले व्यक्ति दोनों को सजा मिलनी चाहिए. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था लेकिन महिला ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. 


पुलिस ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


अतुल सुभाष ने भी पत्नी पर लगाए थे गंभीर आरोप

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष 9 दिसंबर 2024 को अपने घर में मृत पाए गए थे. आत्महत्या करने से पहले अतुल सुभाष ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अतुल ने इस वीडियो में अपनी मौत के लिए उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक को जिम्मेदार ठहराया था. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था.