(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP के वित्त मंत्री ने कहा- 2000 के नोट की हो रही है कालाबाजारी, SBI चेयरमैन बोले- हमें जानकारी नहीं
बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखण्ड में कैश की दिक्कत हो रही है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि एटीएम में पैसे नहीं है.
नई दिल्ली: नोटबंदी के डेढ़ साल के बाद एक बार फिर कैश की चर्चा है. बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखण्ड में कैश की दिक्कत हो रही है. लोग शिकायत कर रहे हैं कि एटीएम में पैसे नहीं है.
देश में कैश संकट के बीच मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जयंत मलैया ने कहा है कि कुछ लोग दो हजार के नोट की कालाबाजारी कर रहे हैं. जांच करवाएंगे, लोग डिजीटल पेमेंट करें. वहीं एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हमें 2000 के नोट की कालाबाजारी को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ने क्या कहा? जयंत मलैया ने कहा, ''यह बात सही है कि करेंसी की कमी है लेकिन ये सिर्फ प्रदेश की बात नहीं है पूरे देश में कमी है. पूरे देश के एटीएम में पैसा नहीं है और इसे लेकर भारत सरकार भी चिंतित है. हमने केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा देने की बात मांग की है.''
जंत मलैया ने कहा, ''इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 2000 के नोट की कालाबाजारी हो रही है. हम इस पर नजर रख रहे हैं. जब तक पूरी जांच ना हो जाए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता.''
कालाबाजारी की खबर नहीं: एसबीआई चेयरमैन एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ''कालाबाजारी की मुझे जानकारी नहीं है लेकिन 2000 के नोट का सर्कुलेशन कम हुआ है. आज की तारीख में 500 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है. 200 के नोट के हिसाब से एसबीआई के 60% एटीएम को बदला जा चुका है. नोटों की सप्लाई को लेकर हमने अपनी बात रिजर्व बैंक को बता दी है.''
एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ''कुछ क्षेत्रों में अचानक मांग बढ़ने से दिक्कत हुई है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कैश है. हम उन क्षेत्रों में पैसा भेज रहे हैं. अगर दूसरे बैंकों में कैश है और एसबीआई को जरूरत है तो वो भी पूरा करने में लगे हैं."