'यहां क्यों लापरवाही', लॉरेंस बिश्नोई पर हुआ सवाल तो पप्पू यादव ने केंद्र पर लगा दिया गंभीर आरोप
Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हो या करणी सेना के अध्यक्ष हों, देश में किसी की भी हत्या वसूली और अपनी ताकत दिखाने के लिए गलत है. सरकार से आग्रह है कि ऐसी चीजों को बढ़ावा न मिले.
Pappu Yadav News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि गलत लोगों को प्रोटेक्शन न मिले. हालांकि इस बार उन्होंने सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने इस गिरोह पर सवाल जरूर उठाए.
पप्पू यादव ने इंडिया टुडे ग्रुप के एक चैनल से बातचीत में कहा कि बाबा सिद्दीकी हो या करणी सेना के अध्यक्ष हों... देश में किसी की भी हत्या वसूली और अपनी ताकत दिखाने के लिए गलत है. अगर कोई ऐसा कर रहा है तो मुझे आपत्ति है. मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि ऐसी चीजों को बढ़ावा न मिले.
'बाबा सिद्दीकी मर्डर एसआईटी की जांच का विषय'
पप्पू यादव ने आगे कहा कि बाबा सिद्दीकी को जमीन माफिया ने मरवाया है या किसी और ने मरवाया है यह कानून का विषय है. एसआईटी इसे देखे, लेकिन मैं जानता हूं कि मुंबई में बहुत दिनों बाद इतनी बड़ी घटना घटी है. मुंबई आर्थिक नगरी है. वहां के लोग जीना चाहते हैं, वह शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं. उसकी लाइफ में दखल मत दीजिए. उसे जीने दीजिए.
'जब एक जाति विशेष को मरवाने की ताकत तो इसे क्यों नहीं'
जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि केंद्र सरकार लॉरेंस बिश्नोई को प्रोटेक्शन दे रही है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया. मैंने कहा कि गलत लोगों को प्रोटेक्शन मत दीजिए. जब आपके पास ताकत है बाहर बुलडोजर चलाकर सब खत्म करने का. आपके पास ताकत है एक जाति विशेष को मरवाने का तो आप इसको क्यों नहीं रोक सकते हैं.
पप्पू यादव को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
बता दें कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ओर से फोन कॉल कर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कर चुके हैं.
लगातार दे रहे लॉरेंस बिश्नोई पर बयान
वहीं दूसरी ओर वह लगातार लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बयान भी दे रहे हैं. पप्पू यादव ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि ये कौन प्राणी है? दरअसल, उनसे सवाल पूछा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर है. जेल से कैसे सब ऑपरेट हो रहा है? इस पर पप्पू यादव ने कहा, "मुझे नहीं पता ये कौन प्राणी है. दुनिया में कैसे क्या हो रहा ये तो सरकार न समझेगी. सरकार गंभीर नहीं है. सरकार चाहती है कि पप्पू यादव खत्म हो जाए. पप्पू यादव सिरदर्दी है उनके लिए. मैं सरकार से भीख नहीं मांगूंगा. कानून के तहत उनको (केंद्र सरकार) बताना था कि ऐसी-ऐसी (जान से मारने की धमकी वाले कॉल के बारे में) घटना है देख लीजिए."
ये भी पढ़ें
‘भरोसा करना मुश्किल’, एलएसी एग्रीमेंट पर लद्दाख के सांसद को नहीं है चीन पर यकीन