Anil Jaisinghani Liquor Smuggling Case: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ब्लैकमेल, धमकी और फिरौती मामले में गिरफ्तार आरोपी अनिल जयसिंघानी (Anil Jaisinghani) की कस्टडी लेने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस मुंबई पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धामनोद पुलिस स्टेशन में सट्टे बाज आरोपी अनिल सिंघानिया के खिलाफ शराब की तस्करी करने का मामला दर्ज है. जिसकी वजह मध्य प्रदेश पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धीर जिला में शराब की तस्करी के आरोप में धामनोद पुलिस ने केंद्र शासित राज्य दमन और दीव से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्हें इस मामले में अनिल जयसिंघानी के बारे में भी पता चला. जिसके बाद पुलिस जयसिंघानी तक पहुंची. अनिल सिंघानिया को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया था और इस समय अनिल 27 मार्च तक पुलिस कस्टडी में है.

कौन है अनिल जयसिंघानी?
अनिल जयसिंघानी एक बड़ा सट्टेबाज है. ठाणे के उल्हासनगर निवासी जयसिंघानी आईपीएल मैचों के दौरान सट्टे लगाया करता था. जानकारी के मुताबिक जयसिंघानी के खिलाफ सट्टेबाजी के 15 केस हैं. उसको तीन बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों को फंसाने, पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है.


आरोप है कि जयसिंघानी की बेटी अनीक्षा जयसिंघानी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल कर फिरौती मांगी. फडणवीस ने अनीक्षा पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगाया था. अनीक्षा ने कथित तौर पर ये पेशकश अपने पिता के खिलाफ मामला रद्द करने के लिए की थी.


ये भी पढ़ें:


भारत ने पाकिस्तान को UN में फिर धोया, कहा- 'दुनिया को इनसे लोकतंत्र और मानवाधिकार सीखने की जरूरत नहीं'