सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाया PMC घोटाले का मुद्दा, कहा- 'मेरे भी पैसे डूबे, कहां गुहार लगाऊं'
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक से जुड़े 4,355 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद आरबीआई ने निकासी सीमित करने सहित कई प्रतिबंध लगा दिए थे. इस घोटाले में गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन का भी पैसा डूब गया था.
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के जाने माने एक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में पंजाब-महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) घोटाले का मुद्दा उठाया है. उन्होंने दावा किया है कि इस घोटाले की वजह से देश के नौ लाख परिवारों का पैसा डूब गया. रवि किशन ने ये भी दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री से कमाया हुआ उनका खुद का भी पैसा डूब है.
गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा, 'आज मुझे बेहद अहम मुद्दे पर बोलने का मौका मिला है. ये मुद्दा गरीबों और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों से जुड़ा है. ये मुद्दा मुझसे भी जुड़ा है. महाराष्ट्र में एक बहुत बड़ा बैंक घोटाला हुआ है. पंजाब महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला... इसमें मेरे भी पैसे थे. मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री की सारी जमा पूंजी इसमें थी.'
किशन ने आगे कहा, 'पीएमसी घोटाले से 9 लाख परिवार का पैसा डूब गया. कितनों ने सुसाइड कर लिया. 18 महीने हो गए. लेकिन लोगों का पैसा नहीं मिला. ये मुद्दा राज्य सरकार के तहत आता है मैं जानता हूं. लेकिन मैं कहां गुहार लगाऊं. एक सांसद के रूप में, एक नागरिक के रूप में सारे बैंक खाता धारक मुझे मैसेज कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं. जिसमें बहुत सारे फिल्म इंडस्ट्री वाले हैं, छोटे कलाकार, गरीब कलाकारों का इसमें पैसा फंसा है.'
"सोची समझी साजिश के तहत होता है घोटाला" लोकसभा सांसद का दावा है कि ये घोटाला सोची समझी साजिश के तहत होता है. उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही सोची समझी साजिश होती है. बैंक एक मैनेजर होता है. किसी बिल्डर के साथ इनका निजी संबंध होता है, निजी स्वार्थ होता है. उनके बड़े अमाउंट को ये एप्रूव करते हैं. इसके बदले में इन्हें बहुत कुछ मिलता है. इन लोगों की बहुत सारी प्रॉपर्टीज होती है. इनको जेल भी होती है. आरबीआई को इन्हें गिरफ्तारी के साथ इनकी प्रॉपर्टी भी अटैच कर देना चाहिए.'
लोकसभा में बोलते हुए रवि किशन ने महाराष्ट्र के ताजा सियासी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, 'जैसे महाराष्ट्र सरकार अभी वसूली कर रही है उसी तरह हम गरीबों का या खाता धारकों की भी वसूली हो और सभी का पैसा लौटाया जाना चाहिए, ये मेरा निवेदन है. इस वजह से लोग रोज मर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें- परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, मामले को गंभीर बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट जाने को कहा Aamir Khan Corona Positive: आमिर खान को हुआ कोरोना, होम क्वारंटीन में हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट