रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कॉन्स्टेबल की छुट्टी के लिए दी गई अजीबो-गरीब एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कॉन्स्टेबल ने अपनी भैंस की सेवा के लिए डिपार्टमेंट से छह दिन की छुट्टी मांगी है. कॉन्स्टेबल ने एप्लीकेशन में लिखा है कि उन्होंने अपनी भैंस का दूध पीकर ही पुलिस भर्ती की तैयार की थी, अब अपना फर्ज अदा करना है. वायरल एप्लीकेशन में ये भी बताया गया है कि पिछले दो महीने से उनकी मां की तबीयत खराब चल रही है.


रीवा जिले में एसएएफ 9 वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तोमर ने एप्लीकेशन में लिखा, "मेरी मां का स्वास्थ्य विगत दो माह से खराब चल रहा है. मेरे घर में एक भैंस भी है, जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं. हाल ही में भैंस ने एक बच्चा दिया है. इस बच्चे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. मैं इसी भैंस का दूध पीकर भर्ती की तैयारी करता था. मेरे जीवन में इस भैंस का बहुत ही अहम स्थान है. इस भैंस के कारण ही आज में पुलिस में हूं."


कॉन्स्टेबल ने आगे लिखा, "मेरे अच्छे और बुरे समय में भैंस ने साथ दिया है. इसलिए अब मेरा फर्ज बनता है कि ऐसे समय में मैं उसकी देखभाल करुं.आपसे निवेदन है कि भैंस के इलाज और उसकी देखभाल के लिए मुझे छह दिन की छुट्टी प्रदान करें."


वहीं, एप्लीकेशन वायरल होने के बाद अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल को फटकार लगाई है. मीडिया ने कॉन्स्टेबल से संपर्क किया तो कॉन्स्टेबल ने इस तरह की एप्लीकेशन लिखने से साफ इनकार कर दिया. कॉन्स्टेबल का कहना है कि ये एप्लीकेशन उन्होंने नहीं लिखी है, किसी और ने उनके नाम से एप्लीकेशन लिखकर भेजी है. फिलहाल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में पहली बार आए करीब 20 हजार मामले, अबतक 16 हजार की मौत