मध्य प्रदेश: लुटेरों ने SBI के ATM को विस्फोटकों से उड़ाकर लूटे 22 लाख रुपए
बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में 22 लाख से 23 लाख रुपये तक थे, जिसे लुटेरे चुरा कर ले गए. पुलिस ने कहा है कि लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.
![मध्य प्रदेश: लुटेरों ने SBI के ATM को विस्फोटकों से उड़ाकर लूटे 22 लाख रुपए MP: Robbers blow up ATM with explosives; steal over Rs 22 lakh मध्य प्रदेश: लुटेरों ने SBI के ATM को विस्फोटकों से उड़ाकर लूटे 22 लाख रुपए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/05195510/sambhalatm05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दो लुटेरों ने रविवार तड़के एक एटीएम को कथित रूप से विस्फोटक से उड़ाने के बाद उसमें रखे 22 लाख रुपये से अधिक चुरा लिए. पुलिस ने कहा कि इन दोनों लुटेरों ने एटीएम के गार्ड को पिस्तौल दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया.
रात दो बजे दिया घटना को अंजाम
यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सिमरिया कस्बे में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम में हुई. पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा, ‘‘आज तड़के करीब दो बजे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को विस्फोटक का इस्तेमाल कर तोड़ दिया.’’
उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में 22 लाख से 23 लाख रुपये तक थे, जिसे लुटेरे चुरा कर ले गए. अवस्थी ने कहा, ‘‘हमने लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.’’
काले रंग की मोटरसाइकिल पर पहुंचे थे लूटेरे
एटीएम के गार्ड सुखेंद्र चौधरी ने बताया, ‘‘रात करीब दो बजे काले रंग की मोटरसाइकिल पर पहुंचे दो व्यक्तियों ने मुझे धक्का दिया और उनमें से एक ने मेरे सीने में पिस्तौल तान दी. बाद में उन्होंने एटीएम मशीन को विस्फोटक से उड़ाया और उसमें रखे पैसे लेकर चंपत हो गये.’’
यह भी पढ़ें-NCP प्रमुख शरद पवार बोले- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म जाएगा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, भारत में मृत्यु दर घटकर 2.49 फीसदी हुई, दुनिया में सबसे कमट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)