ABP MP Shikhar Sammelan: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर एबीपी न्यूज ने 'एमपी शिखर सम्मेलन' का आयोजन किया है. कार्यक्रम के जरिए एबीपी न्यूज अपने दर्शकों को दिखाना चाहता है कि एक साल के कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान ने क्या किया और क्या करना बाकी है. इस मौके पर राज्य के कई बड़े नेता अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. कार्यक्रम में अपनी बात रखने के लिए बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री उमा भारती भी मंच पर पहुंची. 'एमपी शिखर सम्मेलन' के मंच से उमा भारती ने एक के बाद कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
शिवराज सिंह चौहान की सरकार को लेकर उमा भारती ने कहा, ''मैंने उन्हें काफी करीब से देखा है. वह सरकार चलाने को लेकर काफी गंभीर दिखाई दिए. राज्य की जनता की उन्हें चिंता है. उनकी कोशिश है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राज्य और केंद्र की योजनाओं को पहुंचाया जाए.''
कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला. उमा भारती ने कहा, ''कमलनाथ अपनी सरकार और विधायकों को संभाल नहीं पाए. वह लोगों के लिए मिस्टर इंडिया के किरदार में थे. लोगों के बीच दिग्विजय सिंह का चेहरा था. वह सरकार नहीं चला पाए.''
कांग्रेस पर हमला करते हुए उमा भारती ने कहा कि अगला चुनाव आते-आते पार्टी में सिर्फ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ही बच जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस ज्वाइन करके अनुशासन सीखना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को लेकर उमा भारती ने कहा, ''मैं बंगाल जाउंगी. ममता बनर्जी बहुत ही गलत भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. वह अपना आपा खो चुकी हैं. उनका वहां पत्ता साफ होने वाला है. लेकिन मेरा मुख्य फोकस गंगा पर है.''
उमा भारती ने कहा, ''ममता ने पहले कांग्रेस के साथ वामपंथियों का इस्तेमाल किया. लेकिन आज वह अकेली पड़ गई हैं. जनता सब समझ गई है.'' ममता बनर्जी को लगी चोट को लेकर उमा भारती ने कहा, ''पता नहीं उन्हें कैसे चोट लग गई.''
ABP MP Shikhar Sammelan: बंगाल मांग रहा है परिवर्तन, राज्य में BJP की जीत तय- कैलाश विजयवर्गीय