(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Shikhar Sammelan: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 2019 के लिए निश्चित तौर पर बनेगा गठबंधन
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे गठबंधन पर कहा है कि 2019 के लिए निश्चित तौर पर गठबंधन बनेगा. उन्होंने कहा कि अभी जो लोग साथ आते नहीं दिख रहे हैं वो साथ आ जाएंगे.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एमपी में एक ही सामंत बचा है और वो हैं शिवराज सिंह चौहान. सिंधिया ने कहा, ''शिवराज सिंह चौहान ने किसान की छाती पर गोलियां चलवाई हैं. मध्य प्रदेश में एक करोड़ बेरोजगार हैं, एमपी महिलाओं के अपराध के मामले में विश्व में जाना जाने लगा है. इन सब बातों की माफी शिवराज सिंह को कैसे दी जा सकती है.''
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में इतने सालों से बीजेपी की सरकार रही है लेकिन आज भी प्रदेश में विकास क्यों नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि 15 सालों से सत्ता में राज कर रही पार्टी को अब जवाब देना चाहिए कि अभी भी हजारों बच्चे कुपोषण को क्यों झेल रहे हैं?
कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है इस सवाल के जवाब में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्या बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कोई और चेहरा है? उन्होंने कहा, ''बीजेपी में अमित शाह और नरेंद्र मोदी के अलावा आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. कांग्रेस ने किसी को भी चुनाव लड़ने से रोका नहीं और कोई भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकता है.''
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे गठबंधन पर कहा, ''2019 के लिए निश्चित तौर पर गठबंधन बनेगा. अभी जो लोग साथ आते नहीं दिख रहे हैं वो साथ आ जाएंगे. बीजेपी का सिर्फ एक एजेंडा है कि ध्रुवीकरण करो, हिंदू, मुस्लिम की राजनीति करो. बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है. बीजेपी सोचती है कि हिंदू धर्म की बपौती सिर्फ उसके पास है. मैं एक हिंदू हूं और मेरे धर्म के लिए किसी के एडवर्टाइजिंग की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी बचपन से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे गए हैं और इस बात को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.''