MP Shikhar Sammelan : कमलनाथ ने कहा, RSS पर बैन का न मन है न मंशा
कमलनाथ ने एमपी में कांग्रेस के घोषणा पत्र के किए गए वादे पर सफाई देते हुए कहा कि RSS पर बैन का हमारा न मन है और न ही मंशा है.
![MP Shikhar Sammelan : कमलनाथ ने कहा, RSS पर बैन का न मन है न मंशा MP Shikhar Sammelan Kamal Nath says rahul gandhi will decide who will be our cm face MP Shikhar Sammelan : कमलनाथ ने कहा, RSS पर बैन का न मन है न मंशा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/19194709/kamalnath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश चुनाव पर आधारित एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कांग्रेस के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य में कांग्रेस की जीत को लेकर विश्वास जताया. उन्होंने राज्य होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि काग्रेस इस बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटें लाने वाली हैं.
वहीं जब उनसे सीएम पद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मुझे सीएम पद की भूख नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी जो कहेंगे वही करूंगा. अगर कमलनाथ नहीं तो राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी तय करेंगे.
दिग्विजय सिंह से नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा, '' हमने नहीं कहा बल्कि वह खुद बाहर बैठ गए हैं. हालांकि वह पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस के एमपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में चल रही कलह को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह की अनबन या तनाव नहीं है.
कमलनाथ ने गोरक्षा के ऊपर चल रही राजनीति के ऊपर कहा कि बीजेपी ने सबसे ज़्यादा चंदा बीफ वालों से लिया. गोवा में सबसे ज़्यादा बीफ निर्यात होता है. बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने राज्य में कांग्रेस की घोषणा पत्र में RSS शाखाओं में सरकारी कर्मचारियों के प्रतिबंध वाले वादे पर मचे बबाल पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि जो नियम केंद्र में है हमने वही कहा है. उन्होंने कहा कि RSS पर बैन का न मन है और न मंशा है.
राहुल गांधी की मंदिर पॉलिटिक्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि ये बीजेपी है जो मंदिर की राजनीति करती है. हर बार चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी क्यों उठाती है, इसको समझना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)