भोपाल : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल का हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट एक साथ आएगा. रिजल्ट की घोषणा सीएम हाउस में सुबह 9.30 बजे की जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.

यह पहला मौका होगा जब दोनों रिजल्ट सीएम की मौजूदगी में एक साथ घोषित किए जाएंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दीपक जोशी, माशिमं के चेयरमैन एसआर मोहंती भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इस वर्ष दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं.
गौरतलब है कि मप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 27 मार्च के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 3 मार्च से 31 मार्च तक चली थी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देख सकेंगे.

ऐसे चेक करें अपना MPBSE Results (Class 10 & Class 12) रिजल्‍ट
- स्‍टूडेंट्स मध्‍यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (mpresults.nic.in) पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

- इसके अलावा स्‍टूडेंट वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी रिजल्‍ट देख सकते हैं.

- रिजल्‍ट देखने के लिए स्‍टूडेंट MPBSE बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.

- इसके बाद होम पेज पर रिजल्‍ट मेन्‍यू पर क्‍लिक करें.

- इसके बाद 10वी का रिजल्‍ट देखने के लिए MPBSE 10th Result 2017 और 12वीं का रिजल्‍ट देखने के लिए MPBSE 12th Result 2017 पर क्‍लिक करें.

- इसके बाद अगले टैब में अपना सारी जानकारिया डाले जैसे रोल नंबर, DOB इत्यादि और फिर अपना रिजल्ट देखें