नई दिल्ली: कोरोना वायरस के डर के चलते देशभर में ऐसी तस्वीरें हैं जहां पर लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए और मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं. ऐसी तस्वीर अब संसद में भी लगातार दिख रही है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब कांग्रेस के कुछ सांसद एक साथ मिले और उन्होंने हाथ मिलाया तो दूसरे सांसद ने कहा कि आजकल हाथ मिलाने से बचना चाहिए. इसके बाद सैनिटाइजर निकाल कर कांग्रेसी सांसदों ने अपने हाथ साफ किए.


कांग्रेसी सांसदों ने हाथ मिलाने के बाद जोड़े हाथ


कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, विवेक तन्खा और अधीर रंजन चौधरी मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक हालातों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए संसद भवन पहुंचे. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश भी संसद भवन में ही मौजूद थे. जैसे ही गुलाम नबी आजाद पहुंचे उन्होंने सभी सांसदों से हाथ मिलाया, लेकिन इसी दौरान ये चर्चा शुरू हो गई कि आजकल हाथ मिलाना ठीक नहीं क्योंकि कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद गुलाम नबी आजाद ने अपनी जेब में रखे सैनिटाइजर को निकाला और खुद के हाथ में लगाने के साथ ही बाकी सांसदों को भी दिया. इसके बाद चर्चा शुरू हुई कि आजकल हाथ मिलाने से अच्छा है नमस्ते किया जाए क्योंकि कोरोना से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.


आप सांसद सुशील गुप्ता मास्क और सैनिटाइजर के साथ पहुंचे संसद


कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी सांसद सुशील गुप्ता जब संसद भवन पहुंचे तो उनके हाथ में सैनिटाइजर था और मुंह पर मास्क लगा हुआ था. सुशील गुप्ता का कहना था कि संसद में भी बड़ी संख्या में बाहर से लोग आते हैं, लिहाजा जरूरत है सावधानी बरतने की जिससे कि कोरोना के खतरे से बचा जा सके. सुशील गुप्ता का कहना था कि उन्होंने राज्य सभा के चेयरमैन को एक खत भी लिखा है जिसमें मांग की है कि संसद में आने वाले लोगों की भी थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही जगह-जगह पर सैनिटाइजर भी रखा होना चाहिए जिससे कि संसद को कोरोना वायरस के हमले से दूर रखा जा सके.


कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सांसदों के तरीके


ऐसी तस्वीरें सिर्फ एक दो सांसदों की नहीं बल्कि ऐसे कई सांसद हैं जो इस तरह से नजर आ रहे हैं, क्योंकि इसके जरिए ना सिर्फ वो खुद का बचाव कर रहे हैं बल्कि साथ ही देश की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी सुझा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Coronavirus: महिला सांसद ने लोकसभा में मास्क पहनकर पूछा सवाल, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते दिखे सांसद

कोरोना वायरस: रेल मंत्रालय ने भी जारी की एडवाइजरी, यात्रियों में जागरुकता फैलाने का आदेश