नई दिल्ली: एयरइंडिया के एक कर्मचारी को चप्पल से मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ कहां है ये किसी को पता नहीं लेकिन मंगलवार को एयरइंडिया ने उनका एक और टिकट रद्द कर दिया. कल सुबह मुंबई से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का ये टिकट चप्पल मारने की घटना के पहले बुक कराया गया था.


एयरइंडिया के कर्मचारी को चप्पल मारने वाले वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा खत्म नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या गलती मारने पर नेताओं को भी ऐसे ही मारना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ सांसदों ने भी शिवसेना सांसद के इस व्यवहार की निंदा की है.


सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, ''आपको लोगों ने जिताया है, आप उनके साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करेंगे तो जनता तो सही बोलती है कि हमें भी सांसदों को मारना चाहिए जो काम नहीं करते, उसमें खराबी क्या है, गलत क्या है.''


वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''ऐसा है उदंडता का कोई विशेषाधिकार नहीं है, चाहे वो कोई भी करे इसलिए हमने कभी भी उसको सही नहीं ठहराया है, न ठहराया जा सकता है.''


वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ''सासंद महोदय ने जो काम किया है उसका हम सबने विरोध किया है.'' इसके अलावा राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया ने कहा, ''जो गायकवाड़ जी ने किया उसको कोई मान्यता नहीं दे सकता, उसकी जितनी आलोचना की जाए, जितनी भर्त्सना की जाए, वो होनी चाहिए.''


एबीपी न्यूज ने गायकवाड़ के बारे में करीब 20 सांसदों से सवाल पूछा और सब ने एक सुर में ये माना कि गायकवाड़ ने जो किया वो गलत था. हालांकि गायकवाड़ को शिवसेना का पूरा समर्थन मिल रहा है. पार्टी उनकी हवाई यात्रा पर लगी रोक को हटाने की मांग कर रही है. वहीं पुलिस ने उस घटना की जांच शुरू कर दी है, इस मामले में एयर इंडिया के 15 कर्मचारियों से पूछताछ की जा चुकी है.