कोरोना का कहर: सांसदों ने Coronavirus पर जागरूकता फ़ैलाने के लिए ABP न्यूज़ की तारीफ की
बीजेपी के वरिष्ठ सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि एबीपी न्यूज़ ने लोगों में इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए जो काम किया है, उसकी तारीफ़ करनी चाहिए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के ख़तरे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया की खूब सराहना की. इस मामले में एबीपी न्यूज़ भी लगातार अपनी तरफ़ से पहल कर रहा है. एबीपी न्यूज़ की पहल पर आज कई सांसदों ने भी मुहर लगा दी.
बीजेपी के वरिष्ठ सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि एबीपी न्यूज़ ने लोगों में इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए जो काम किया है, उसकी तारीफ़ करनी चाहिए. जगदम्बिका पाल ने ख़ासकर एबीपी न्यूज़ के नए शो 'नमस्ते भारत' का ज़िक्र करते हुए इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.
जगदम्बिका पाल ने कहा कि नमस्ते भारत के तीनों एंकर, विकास भदौरिया, प्रतिमा मिश्रा और कुमकुम बिनवाल, बड़ी ख़ूबी से इस बीमारी के बारे में लोगों को सचेत करने का काम कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी एबीपी न्यूज़ के प्रयासों के लिए उसकी सराहना की. शर्मा ने कहा कि ऐसे संकट में मीडिया की भूमिका अहम होती है और एबीपी न्यूज़ ने वो भूमिका बख़ूबी निभाई है.
कोरोना वायरस कैसे फैलता है? सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है कि ये वायरस एक शख्स से दूसरे शख्स तक कैसे फैलता है? इसका सीधा सा जवाब है सांस की गतिविधियों के ज़रिए. अगर कोई शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है और वो आपके करीब रहते हुए छींकता या खांसता है, तो मुमकिन है कि आपको भी संक्रमण हो जाए. इसके अलावा किसी ऐसी जगह को छूने से भी आप संक्रमित हो सकते हैं, जहां पर ये वायरस गिरा हो. कोरोना वायरस किसी जगह पर कुछ घंटो तक ज़िंदा रह सकता है. हालांकि इसे किसी आम से कीटाणुनाशक से भी मारा जा सकता है.
कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं? कोरोना के लक्षणों में बुखार, कफ और सांस में कमी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ गंभीर मामलों में इन्फेक्शन की वजह निमोनिया या सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. बेहद कम मामलों में ये बीमारी जानलेवा होती है. इसके लक्षणों की खास बात ये है कि ये आम फ्लू और सर्दी ज़ुकाम की तरह ही है, जोकि किसी को भी होना आम है. इसलिए लक्षण दिखने पर भी परेशान होने से बेहतर है कि आप जांच कराएं. जांच के बाद ही पुष्टि होगी कि आप कोरोना से संक्रमित हैं या नहीं. इसलिए ऐसे हालात में अपने हाथों को बार बार, सही तरीके से साबुन से धोएं और साथ ही छींकते या खांसते वक्त अपनी कोहनी से मुंह को ढकें या टिसू का इस्तेमाल करें और उसे किसी बंद कचरे के डब्बे में फेंक दें.
ये भी पढ़ें:
Explained: कैसे फैलता है कोरोना, बचाव क्या हैं? पढ़ें जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब
Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार