बीजेपी ने की तमिल फिल्म से जीएसटी से जुड़े सीन हटाने की मांग, राहुल गांधी बोले- न डराएं मिस्टर मोदी
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की सशक्त अभिव्यक्ति है. मर्सल में हस्तक्षेप कर तमिल के गौरव को न डराएं.’’
![बीजेपी ने की तमिल फिल्म से जीएसटी से जुड़े सीन हटाने की मांग, राहुल गांधी बोले- न डराएं मिस्टर मोदी Mr Modi Dont Try To Demon Etize Tamil Pride Says Rahul Gandhi On Mersal Controversy बीजेपी ने की तमिल फिल्म से जीएसटी से जुड़े सीन हटाने की मांग, राहुल गांधी बोले- न डराएं मिस्टर मोदी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/04184438/Rahul_Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नई तमिल फिल्म ‘‘मर्सल’’ में जीएसटी पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद में राहुल गांधी भी शामिल हो गए हैं. शनिवार को राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा कि वह इस मामले में दखल देकर तमिल के गौरव को न डराएं.
जीएसटी और डिजिटल लेनदेन पर की गई टिप्पणी की वजह से विजय अभिनीत तमिल फिल्म ‘‘मर्सल’’ विवाद में आ गई है. इसके बाद बीजेपी की तमिलनाडु इकाई की प्रमुख टी सुंदरराजन ने कहा था, ‘‘जीएसटी के बारे में ‘मर्सल’ में गलत संदर्भ दिया गया है...विख्यात हस्तियों को जनता के बीच गलत सूचनाएं दर्ज करवाने से परहेज करना चाहिए.’’ बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए इस दृश्य को फिल्म से हटाने की मांग की.
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मिस्टर मोदी, सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की सशक्त अभिव्यक्ति है. मर्सल में हस्तक्षेप कर तमिल के गौरव को न डराएं.’’
Mr. Modi, Cinema is a deep expression of Tamil culture and language. Don't try to demon-etise Tamil pride by interfering in Mersal
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 21, 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी इस फिल्म को लेकर सरकार पर तंज किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘फिल्म निर्माताओं को नोटिस : कानून आने ही वाला है, आप केवल सरकार की नीतियों की सराहाना करने वाले वृत्त चित्र बना सकते हैं.’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘बीजेपी ‘मर्सल’ में संवाद निकालने को कह रही है. कल्पना करिए कि आज ‘पराशक्ति’ रिलीज हुई होती. ’’
Notice to film makers: Law is coming, you can only make documentaries praising government's policies. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 21, 2017
BJP demands deletion of dialogues in 'Mersal'. Imagine the consequences if 'Parasakthi' was released today. — P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 21, 2017
BJP to decide what is wrong or right for us:a new definition of free speech.Vijay in Mersal has every right to criticise GST,Digital India. — Kapil Sibal (@KapilSibal) October 21, 2017
वहीं कांग्रेस के सिनियर नेता कपिल सिब्बल ने भी इस विवाद पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ''मर्सल में विजय को जीएसटी और डिजिटल इंडिया की आलोचना करने का पूरा अधिकार है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)