अब भारत में मिलेगी 'सबसे सस्ती' डायग्नोस्टिक सर्विस, सिर्फ 50 रुपए में MRI स्कैन करा सकेंगे लोग, जानें कहां
अब जरूरतमंद मात्र 50 रुपए में अपने शरीर का MRI स्कैन करा सकेंगे.DSGMC के मुताबिक, डायलिसिस प्रक्रिया का खर्च भी 600 रुपए आएगा.
भारत में 'सबसे सस्ती' डॉयग्नोस्टिक सुविधा की शुरुआत होने जा रही है. मात्र 50 रुपये में लोग अपने शरीर का MRI स्कैन करा सकेंगे. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने जानकारी दी है.
भारत में सबसे सस्ती डॉयोग्नेस्टिक सुविधा का दावा
DSGMC के मुताबिक, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब में स्थापित होनेवाली डॉयग्नोस्टिक की सुविधा दिसंबर से मिलने लगेगी. MRI मशीन के अलावा गुरुद्वारा के प्रांगण में बने गुरु हरकृष्णा अस्पताल में एक डायलिसिस सेंटर को भी शुरू किया रहा है. अगले सप्ताह से डायलिसिस सेंटर मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा. DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि डायलिसिलस प्रक्रिया का खर्च 600 रुपये आएगा. 6 करोड़ रुपये की कीमत वाली डॉयोग्नेटिक मशीनों को अस्पताल को दान में दिया गया था.
50 रुपए में MRI स्कैन, 600 रुपए में डायलिसिस
सिरसा ने बताया कि उसमें चार मशीनें शामिल हैं. एक मशीन डायलिसिस के लिए और एक-एक अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे और MRI के लिए हैं. MRI की सुविधाएं जरूरतमंदों के लिए मात्र 50 रुपये में मुहैया होंगी. जबकि दूसरों के लिए MRC स्कैन का खर्च 800 रुपये आएगा. सिरसा ने कहा, "डॉक्टरों की एक टीम का गठन किया गया है. वही तय करेगी किसको रियायत मिलनी चाहिए." निजी लैब में MRI स्कैन कम से कम 2500 रुपये में होता है. लेकिन निम्न आय वर्ग के लोग 150 रुपये में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करवा सकेंगे. मशीनों को स्थापित किया जा रहा है और डॉयोग्नोस्टिक सेंटर दिसंबर के पहले सप्ताह में काम करने लगेगा. सिरसा के मुताबिक, ये भारत की सबसे किफायती डायोग्नोस्टिक सेवाओं में होगी.
CBI के लिए एक बड़ी चुनौती है ‘हाथरस केस’, इन चर्चित मामलों में जांच एजेंसी को नहीं मिल पाई कोई सफलता