MSP में हुई बढ़ोतरी पर सचिन पायलट का केंद्र पर निशाना, कहा- ये किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की भावनाओं से छल बंद करे. उन्होंने कहा कि ये किसानों के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है.
MSP Hike: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी को नाममात्र करार देते हुए बुधवार को इसे किसान की मेहनत के साथ ‘मजाक’ बताया. पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी में नाममात्र बढ़ोतरी, खेती और किसान की मेहनत के साथ क्रूर मजाक है.’’
सचिन पायलट ने लिखा, ‘‘ये मामूली वृद्धि किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है, क्योंकि खाद-बीज-तेल की कीमतें बेलगाम होकर किसान का जीवन मुश्किल कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान की भावनाओं से छल बंद करे.
केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई नाममात्र MSP खेती और किसान की मेहनत के साथ क्रूर मजाक है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 8, 2021
ये मामूली वृद्धि किसान के जख्मों पर नमक रगड़ने जैसा है, क्योंकि खाद-बीज-तेल की कीमतें बेलगाम होकर किसान का जीवन मुश्किल कर रही है।
किसान की भावनाओं से छल बंद करे भाजपा सरकार।
गौरतलब है कि सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट करते हुए एमएसपी की बढ़ोत्तरी को देश के किसानों के साथ धोखा बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि गन्ना में 285 से 290 रुपए की बढ़त के साथ 1.75 फीसदी, गेंहु में 1975 से 2015 रुपए की बढ़त के साथ 2 फीसदी, सूरजमुखी में 5327 से 5441 रुपए की बढ़त के साथ 2.14 फीसदी, जौ में 1600 से 1635 रुपए की बढ़त के साथ 2.18 फीसदी, चना में 5100 से 5230 रुपए की बढ़त के साथ 2.55 फीसदी, मसूर में 5100 से 5500 रुपए की बढ़त के साथ 7.85 फीसदी और सरसों में 4650 से 5050 की बढ़त के साथ 8.6 फीसदी की मामूली बढ़ोत्तरी की गई है.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः