Mubai Local Train: मुंबई लोकल ट्रेन से ड्रम टकराने का मामला- RPF ने 15 साल के लड़के को हिरासत में लिया
Mumbai Local Train: मुंबई में पिछले दिनों एक लोकल ट्रेन से एक ड्रम के टकराने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया था. इस मामले में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है.
Drum Collides Local Train in Mumbai: मुंबई की सेंट्रल लाइन (Mumbai Central Line) में लोकल ट्रेन (Local Train) से एक ड्रम (Drum) के टकराने के मामले में एक 15 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यह कार्रवाई की है. दो सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन से एक ड्रम से टकरा गया था. ट्रेन टिटवाला (Titwala) जा रही थी. मोटरमैन अशोक कुमार शर्मा (Ashok Kumar Sharma) ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक (Emergency Brake) लगाकर परिस्थिति को संभाल लिया था, इस पर सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर मोटरमैन की सराहना की थी.
घटना के बाद लोकल ट्रेन के मोटरमैन ने बताया था की ड्रम में पत्थर भरे हुए थे. ट्रैक पर ड्रम दिखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए थे. हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा था. इस हादसे को लेकर सबोटाज (जानबूझकर गुप्त तरीके से वाहन-मशीनरी आदि को पहुंचाई जाने वाली क्षति) का अंदेशा जताया गया था.
आखिर कैसे ट्रैक पर पहुंचा था ड्रम?
सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीएससी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा था कि घटना को लेकर साबोटाज एंगल से जांच की जा रही है. हादसे ने एजेंसियों की नींद भी उड़ा दी थी. हालांकि, जांच में पता चला कि ड्रम में पत्थर नहीं थे और उसे पास के ही यार्ड से एक 15 साल के लड़के ने चुराया था. बताया जा रहा है कि किशोर ने लोहे के ड्रम को इसलिए चुराया था कि उसे बेंचकर कुछ पैसे मिल जाएंगे. नाबालिग ने जैसे ही ट्रेन देखी, वह उस ड्रम को वहीं छोड़कर भाग गया था.
रेल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया था कि दुर्घटना होने के दो मिनट पहले ही एक लोकल ट्रेन उसी रूट से गुजरी थी, तब वहां कुछ नहीं था लेकिन इस ट्रेन से पत्थर से भरा ड्रम टकरा गया. जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा था कि घटना को लेकर किसी भी थ्योरी को रूल आउट नहीं किया जा सकता है. घटना की जांच के लिए आसपास इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई थी. जीआरपी ने पूरे मामले की जांच की है.
ये भी पढ़ें