नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भाषण के दौरान मुलायम सिंह यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया से भारत आत्मनिर्भर बना है और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. मुलायम सिंह यादव ने इसके लिए आशीर्वाद दिया ही है. मुलायम सिंह यादव ने और काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.





पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ''इस सदन ने 1400 से ज्यादा कानून खत्म भी किए हैं, एक जंगल जैसा बन गया था कानून का. ये शुभ शुरुआत हुई है, बहुत काम करना अभी बाकी है और उसके लिए मुलायम जी ने आशीर्वाद दिया ही है.''


बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा है कि ''नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें''. मुलायम ने कहा, ''पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि पीएम ने सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है. मैं कहना चाहता हूं कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप (नरेंद्र मोदी) दोबारा प्रधानमंत्री बनें.'' ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनके बेटे अखिलेश यादव 2019 में मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन बना चुके हैं.


लोकसभा में मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, दोबारा पीएम बनें नरेंद्र मोदी


यह भी देखें