दिल्ली: 5 फरवरी से 8 मार्च तक खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन, दुर्लभ फूल देख सकेंगे लोग
आम जनता के लिए मुगल गार्डन 5 फरवरी से खोला जा रहा है. 8 मार्च तक इसमें फूलों के शौकील लोग पुष्प प्रदर्शनी देख सकेंगे. मुगल गार्डन 5 फरवरी से 9 मार्च के बीच केवल सोमवार को बंद रहेगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डेन 5 फरवरी से आम लोगों के लिए खोला जा रहा है. इस दौरान लोग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुगल गार्डन की सैर कर सकेंगे. सोमवार को छोड़कर 8 मार्च तक दर्शक निशुल्क मुगल गार्डन में जा सकेंगे.
सोमवार को छोड़ 5 फरवरी से 8 मार्च तक के लिए खुल रहा मुगल गार्डन
इस बार मुगल गाडन में फूलों के अलावा ऑर्गेनिक सब्जियां, फल भी देखने को मिलेंगे. ट्यूलिप, गुलाब और कई तरह के मौसमी फूल भी बाग में आनेवालों को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आएंगे. लगभग 10,000 ट्यूलिप, गुलाबों की अलग-अलग 138 किस्म और 70 तरह के लगभग 5000 मौसमी फूल रहेंगे. दुर्लभ गुलाबों के लिए मशहूर उद्यान में मुख्य आकर्षण का केंद्र इस बार ‘मोनाको’ नामक गुलाब रहेगा. मोनाको नाम प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय के नाम पर रखा गया है. जिन्होंने पिछले साल मुगल गार्डेन में गुलाब को रोपा था.
पुष्प प्रदर्शनी में कई दिग्गज हस्तियां भी देखने को मिलेंगी
आम दर्शकों के लिए खुल रहे मुगल गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, मदर टेरेसा, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, महारानी एलिजाबेथ और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम पर विभिन्न प्रकार के गुलाबों के नाम आकर्षण का केंद्र रहेंगे. जहां तक बात मुगल गार्डन आनेवाले लोगों की है तो पिछले साल इनकी संंख्या 5.18 लाख थी. उसके बाद से ही फूलों के शौकीन लोगों के लिए गार्डन आनेवालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
आम जनता के बीच लोकप्रिय बगीचे के तीन हिस्सों चतुर्भुज, लंबे और गोल हिस्से के अलावा आध्यात्मिक उद्यान, हर्बल गार्डन और बोन्साई उद्यान भी अपनी ओर आकर्षित करेंगे. मुगल गार्डन जानेवालों को सबड़े बड़ा लाभ ये होगा कि राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देखने का मौका मिलेगा. संग्रहालय में बगीचे की दुर्लभ तस्वीरें और चित्र लगाई गई हैं.
Beauty Tips: चेहरे को सुंदर बनाने के ये हैं पांच आसान और घरेलू उपाय
खर्राटे लेने की आदत से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो बेहद मददगार होंगे ये घरेलू उपचार