Priyanka Gandhi On Palestine: मुहर्रम के मौके पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का जिक्र किया. उन्होंने बुधवार (17 जुलाई, 2024) को कहा कि फिलिस्तीन के लोगों के साथ ज़ुल्म हो रहा है.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मुहर्रम का दिन हमें उसूलों और इंसाफ के लिए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद दिलाता है. उनकी कुर्बानी मजलूमों के साथ खड़े होने, इंसाफ और सच्चाई के लिए लड़ने की प्रेरणा देती है. हजरत इमाम हुसैन की शहादत को सलाम.''
उन्होंने आगे कहा, ''आज हमें दुनिया को हमारे फिलिस्तीनी भाई-बहनों पर हो रहे ज़ुल्म और उनके हजारों मासूम बच्चों की शहादत का एहसास कराना चाहिए. उनके साथ हो रही नाइंसाफी इंसानियत के हर उसूल के खिलाफ अपराध है. हमें इस अपराध को रोकने की हर कोशिश को मजबूती देनी चाहिए.''
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा कि मुहर्रम हमें अन्याय से समझौता नहीं करने की सीख देता है.
ममता बनर्जी और पेमा खांडू ने क्या कहा?
तृणमूल कांग्रेस की चीफ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पवित्र मुहर्रम अन्याय से समझौता नहीं करने की सीख देता है. आइये, हम सब शांति और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें.’’
वहीं खांडू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘‘उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक यह पवित्र दिन शोक और गहन चिंतन को प्रेरणा देता है.’’
ये भी पढ़ें- मुहर्रम पर यूपी से कश्मीर तक बवाल, इस राज्य में स्कूलों को बंद करने का आदेश