श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर अधिकारियों ने शुक्रवार को एहतियातन श्रीनगर शहर के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खानयार, नौहट्टा, रैनावाड़ी, सफाकदल, एम आर गंज और कोठीबाग पुलिस थाना इलाकों में प्रतिबंध लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत शहर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि इन इलाकों की ओर जाने वाले कुछ निश्चित मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है.
उन्होंने बताया कि आमजन सहित सभी लोगों से शहर में शांति बनाये रखने का अनुरोध किया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 1990 से ही श्रीनगर में 8वें और 10वें मुहर्रम के जुलूस की अनुमति नहीं दी गयी है. घाटी में अन्य स्थानों पर जनजीवन सामान्य है.
मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर श्रीनगर के कई हिस्सों में लगा प्रतिबंध
एजेंसी
Updated at:
21 Sep 2018 01:52 PM (IST)
मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत शहर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि इन इलाकों की ओर जाने वाले कुछ निश्चित मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -