अंबानी मामला: NIA ने 6 आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया केस, 3 विशेष टीमों का भी गठन- सूत्र
मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए ने 6 आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.एनआईए ने इस मामले में अब तक जो भी बयान दर्ज किए गए हैं और जो भी फॉरेंसिक रिपोर्ट आई हैं, उन सभी की कॉपी भी मांगी है.
मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर कार में विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए ने 6 आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने तीन विशेष टीमों का भी गठन किया है, जिनमें आईजी स्तर के अधिकारी जांच इंचार्ज होंगे. एनआईए ने मुंबई पुलिस से इस मामले में अब तक हुई जांच की रिपोर्ट भी मांगी है.
आज मुंबई के लिए रवाना होगी जांच टीम
एनआईए ने इस मामले में अब तक जो भी बयान दर्ज किए गए हैं और जो भी फॉरेंसिक रिपोर्ट आई हैं, उन सभी की कॉपी भी मांगी है. एनआईए की विशेष जांच टीम आज मुंबई के लिए रवाना होगी. जांच टीम एंटीलिया के मुख्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी. साथ ही एनआईए की टीम कथित मुख्य गवाह के घर भी जाएगी.
NIA से पहले ATS कर रही थी मामले की जांच
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी. इससे पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की एटीएस टीम कर रही थी. कल एटीएस ने स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इस मामले में एटीएस ने धारा 302, 201, 34, और 120बी के तहत मामला दर्ज किया था.
बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी की शाम को एक एसयूवी (स्कार्पियो) में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई थीं.
यह भी पढ़ें-
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक मामले की जांच NIA को सौंपी गई, राज्य सरकार ने उठाए सवाल