Ratan Tata Death News: दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया. पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुख जताया. मुकेश अंबानी ने कहा कि रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए, बल्कि हर भारतीय के लिए एक बड़ी क्षति है. मैंने आज एक प्रिय मित्र को खो दिया. 


 मुकेश अंबानी ने जताया दुख 


रतन टाटा के निधन पर रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, "यह देश के लिए दुखद दिन है. उनका जाना सिर्फ टाटा समूह ही नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं व्यक्तिगत तौर पर उनके जाने से दुखी हूं क्योंकि मैंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया है. उन्होंने मुझे हर मुलाकात में प्रेरित किया, नई उर्जा दी.
वो दूरदर्शी बिजनेसमैन और परोपकारी थे. उन्होंने हमेशा समाज की अच्छाई के लिए  काम किया."


उन्होंने आगे कहा, "उनके जाने से देश ने अपने दयालु बेटे को खो दिया. टाटा ने देश का प्रतिनिधित्व पूरी दुनिया के सामने किया. वो दुनिया की अच्छी चीजों को लेकर भारत आए. उन्होंने टाटा घराने को संस्थागत बनाया. 1991 में टाटा समूह संभालने के बाद इसके बिजनेस को 70 गुना बढ़ा दिया."


'आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे'


उन्होंने आगे कहा, "रतन टाटा दूरदर्शी कारोबारी और परोपकारी थे, जो हमेशा समाज की अच्छाई के लिए काम करते थे.' उन्होंने कहा, 'रतन टाटा के जाने से भारत ने सबसे पुत्र और दयालु बेटे को खो दिया है. टाटा ने भारत को दुनिया के सामने रखा और दुनिया की अच्छी चीजों को भारत लेकर आए. उन्होंने टाटा घराने को संस्थागत बनाया और साल 1991 में टाटा समूह संभालने के बाद इसे 70 गुना बढ़ा दिया."


उन्होंने कहा, 'मैं, रिलायंस, नीता और अंबानी परिवार की तरफ से टाटा परिवार के शोकाकुल सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. रतन, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे."