मुंबई: देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक लावारिस स्कॉर्पियों मिली. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. मुंबई पुलिस ने सूत्रों के हवाले से इस स्कॉर्पियों में एक चिट्ठी मिलने की जानकारी भी दी है जिसमें पूरे अबांनी परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई है.


सामने आई जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियों में मिले बैग पर मुंबई इंडियंस लिखा था. इसके साथ ही धमकी देते हुए कहा गया कि ''तुम और तुम्हारा पूरा परिवार संभल जाना. तुम्हें उड़ाने का पूरा इंतजाम हो गया है.''


मुकेश अंबानी को मिली धमकी के मामले में 10 बड़ी बातें




  1. कार चोरी की है. कार दूसरे राज्य से महाराष्ट्र आई. कार से मुम्बई इंडियंस के बैग, जिलेटिन विस्फोटक स्टिक, धमकी भरा पत्र मिला. पत्र मुकेश अम्बानी और नीता को संबोधित करके लिखा.

  2. गाडी मे 20 जिलेटीन स्टिक मिलीं है. जिलेटीन स्टिक पर नागपूर की कम्पनी का नाम है.

  3. पिछले 1 महीने चल रही थी प्लॉनिंग. अंबानी परिवार की हलचल पर नजर रखकर उनके गाडियों की नंबर प्लेट की डुप्लिकेट नंबर प्लेट बनाई गई.

  4. गाड़ी को घर के और भी नजदीक रखना चाहते थे पर सिक्योरिटी की वजह से वो आगे नही रख पाए.

  5. अब तक 9 लोगों से पूछताछ हुई है. 2 लोगों से काफी देर तक पूछताछ हुई है. हालांकि जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनसे गवाह के तौर पर ही बात की गई है.

  6. हाजिअली के सिग्नल के पास स्कॉर्पियो 12.20am पर 10 मिनट रुकी थी.

  7. स्कॉर्पियो चालक, आगे की गेट ना उतरकर पीछे गया और पीछे की सीट से उतरा, सिर झुकाकर फुटपाथ पर गया.

  8. विजय सेल्स शॉप के सीसीटीवी फुटेज थे उस दुकान की डीवीआर मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब्त कर ली है.

  9. स्कॉर्पियो चालक बाहर निकलने के बाद आरोपी झुक झुक कर चलने लगा और कुछ दूर जाने के बाद वह वहां से गायब हो गया. पुलिस संदिग्ध की तलाश में अन्य इमारतों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

  10. महाराष्ट्र ATS दूसरे राज्यों के खुफिया विभाग, ATS के संपर्क में है.


मुकेश अंबानी के घर के पास स्कॉर्पियों में मिली चिट्ठी में धमकी, 'ये सिर्फ झलक है, पूरी फैमिली को उड़ाने के लिए इंतजाम हो गया है'