Anant-Radhika Wedding: सामूहिक विवाह कराएगा अंबानी परिवार, अनंत-राधिका की शादी के लिए बनारस से मंगाई गईं साड़ियां, कीमत जान रह जाएंगे दंग
Anant Ambani-Radhika Merchant News: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली है. इस शादी के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं.
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है. शादी की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच अंबानी परिवार अनंत-राधिका की शादी से पहले महाराष्ट्र के पालघर में निचले और गरीब तबके के लोगों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाला है. इसे लेकर अंबानी परिवार की तरफ से कार्ड भी जारी किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, "अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के हिस्से के रूप में 2 जुलाई को शाम 4:30 बजे पालघर के स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में गरीब और वंचित तबके के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा." कार्ड में बताया गया है कि सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल होने वाली हैं. इसके अलावा अंबानी परिवार के अन्य सदस्य भी समारोह का हिस्सा बनेंगे.
As part of the pre-wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant, a mass wedding of the underprivileged has been organised at 4:30 pm on 2nd July, at Swami Vivekanand Vidyamandir in Palghar. pic.twitter.com/tRu1h5Em6g
— ANI (@ANI) June 29, 2024
बनारस से मंगाई गईं सोने-चांदी की जरी वाली साड़ियां
उधर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए लगातार कपड़ों के ऑर्डर दिए जा रहे हैं. बनारस की खास साड़ियों को मंगाया गया है. अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने बताया कि अंबानी परिवार ने सोने और चांदी की जरी से तैयार साड़ियों का ऑर्डर किया है. अक्षय कुशवाहा ने कहा, "कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई हैं, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं. इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है."
#WATCH उत्तर प्रदेश: अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने कहा, "कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से… https://t.co/jIdIbu58fp pic.twitter.com/0YgNiYIBBr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2024
उन्होंने बताया, "इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक की हैं. हमें 10-15 साड़ियां बनानी है और इन्हें भी असली जरी से तैयार किया जाएगा. काफी पहले से काम चल रहा है. कुछ साड़ियां वहां डिलीवर कर दी गई हैं. 2-3 जुलाई तक वहां साड़ियां पहुंचानी हैं. गुलाबी रंग की साड़ियां ज्यादा पसंद की गई हैं. इनमें सबसे खास हजारा बूटी बनारसी साड़ी को पसंद किया गया है."
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने CM शिंदे से की मुलाकात, अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी का दिया निमंत्रण