नई दिल्ली: सबसे धनी भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी इस साल दिसंबर में होगी. आकाश की शादी श्लोका मेहता से हो रही है जो कि हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं.
सूत्रों ने बताया कि दोनों परिवार और करीबी मित्र कल गोवा में एक फाइव स्टार रेसार्ट में मिले ताकि औपचारिक सगाई कार्यक्रम से पहले एक दूसरे को जान सकें. हालांकि, दोनों परिवार इस शादी के बारे में काफी समय से बात कर रहे हैं लेकिन कार्यक्रम को गोवा में अंतिम रूप दिया गया.
यह शादी दिसंबर के शुरू में हो सकती है और विभिन्न कार्यक्रम चार पांच दिन चलेंगे. इस बारे में दोनों परिवारों को भेजे गए ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया लेकिन शनिवार को हुए कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं. इस कार्यक्रम में मुकेश और नीता अंबानी तथा कोकिलाबेन भी मौजूद थीं.
अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है.