Mukesh Chandrakar’s Murder Case: लिवर के टुकड़े किए, पसलियां तोड़ीं, दिल को भी चीर डाला, हत्यारों ने पार कर दीं क्रूरता की सारी हदें, रोंगटे खड़े करने वाला केस
Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की क्रूरता का खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है.
Mukesh Chandrakar Case: पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम ने सुरेश को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया. आरोपी को अब पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुकेश ने रिपोर्टिंग की थी, जिससे हत्या की वजह का संदेह गहराता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की क्रूरता का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार मुकेश चंद्रकार के लीवर के चार टुकड़े हो गए थे और उनकी पांच पसलियां भी टूट चुकी थी. आरोपियों ने पत्रकार के सीने पर इतने प्रहार किए कि उनका हार्ट फट गया. डॉक्टरों के अनुसार शरीर के हर हिस्से पर किसी भारी हथियार से बेरहमी से वार किया गया था.
सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें
रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश के सिर पर कुल 15 गहरे घाव मिले हैं. सिर की हड्डियां पूरी तरह टूट चुकी थीं साथ ही गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी गई थी. इन चोटों से साफ है कि हत्या से पहले उन्हें बुरी तरह से तड़पाया गया. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि अपने 12 साल के करियर में उन्होंने इतनी बर्बरता वाला केस कभी नहीं देखा.
मुकेश चंद्रकार के परिवार का कहना है कि उन्होंने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भ्रष्टाचार को उजागर किया था. परिजनों का आरोप है कि भ्रष्टाचार की खबरें सामने लाने की वजह से मुकेश को साजिश के तहत मौत के घाट उतारा गया. अब पुलिस की पूछताछ से हत्या के पीछे की पूरी साजिश सामने आने की उम्मीद है.
पुलिस और प्रशासन पर उठे सवाल
मुकेश चंद्रकार की हत्या ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना ने पत्रकारिता के पेशे से जुड़े लोगों को हिलाकर रख दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान से ठंड में राजधानी का बढ़ गया पारा! जानें क्या कहा, कौन-कौन खफा