कैसी है अब प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की तबीयत, कब होगी छुट्टी? RML अस्पताल ने दिया ये अपडेट
Parliament Incident: संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि प्रताप सारंगी के चीक बोन पर इंजरी आई है जिसके कारण डिस्कोलोरेशन भी है. शनिवार (21 दिसंबर) को उन्हें सिटी स्कैन और एक्स-रे कराने थे, लेकिन कमजोरी के कारण ये टेस्ट आज किए जा सकते हैं. वहीं मुकेश राजपूत को लगातार चक्कर आने की शिकायत हो रही है. डॉक्टरों के अनुसार अभी दोनों सांसदों का इलाज जारी रहेगा और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है. टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही ये तय किया जाएगा कि उन्हें कब डिस्चार्ज किया जा सकता है.
अस्पताल में सांसदों से मिलने पहुंचे BJP के कई सीनियर नेता
बीजेपी के कई सीनियर नेता अस्पताल में दोनों सांसदों से मिलने पहुंचे. शुक्रवार और शनिवार को शिवराज सिंह चौहान, बैयजंत पंडा और सम्बित पात्रा जैसे नेता अस्पताल पहुंचे और सांसदों की सेहत के बारे में जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक आज गिरिराज सिंह ने भी अस्पताल का दौरा किया और दोनों सांसदों की तबियत के बारे में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुकेश राजपूत के सिर पर अभी भी सूजन है और वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं. प्रताप सारंगी को भी चक्कर आने की प्रॉब्लम हो रही है.
राहुल गांधी पर प्रताप सारंगी का आरोप
गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रताप सारंगी ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए राहुल गांधी पर हमला किया. उन्होंने कहा "प्रताप सारंगी का कहना है कि राहुल गांधी ने जिस तरह का व्यवहार किया वह बाउंसर जैसा था, जो कि एक नेता को शोभा नहीं देता." उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी जानबूझकर झगड़ा करने पहुंचे थे जिससे सांसदों की जान को खतरा हो सकता था, लेकिन भगवान ने उन्हें बचा लिया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसदों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इस मामले में पुलिस दोनों से बयान लेगी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जरूरी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है. पुलिस को उम्मीद है कि सांसदों के बयान के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Update: क्रिसमस के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड! मौसम विभाग ने बताया इस हफ्ते कहां और कब होगी बारिश