Jitan Sahni Murder: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार (15 जुलाई, 2024) रात को दरभंगा स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई. मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह घर में मिली लाश के बाद हडकंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


हत्या की इस घटना के बाद राजनीतिक दिग्गजों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई और तुरंत हत्यारों को पकड़ने की बात कही. 


हत्यारा बचेगा नहीं- JDU


केन्द्रीय मंत्री एवं जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर ने VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा, 'यह सुनकर बहुत दुःख हुआ उनकी आत्मा को शांति मिले. बिहार सरकार हत्या करने वालों पर जरूर सख्त कार्रवाई करेगी और कोई भी हत्यारा नहीं बचेगा. मुकेश साहनी जी को धैर्य के साथ काम करना चाहिए.'


क्या बोले चिराग पासवान?


केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जीतन सहनी की हत्या की निंदा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिराग पासवान ने लिखा, 'विकासशील पार्टी के संरक्षक भाई श्री मुकेश सहनी जी के पिताजी की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी. मुकेश साहनी एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है.'



RJD का वार


RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने  घटना के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, 'आज (16 जुलाई, 2024) बिहार से मुकेश सहनी के पिता की हत्या की दुखद खबर सामने आई. ये अत्यंत दुखद है.' उन्होंने कहा, 'शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा और अब जनता शांत नहीं बैठेगी. जब बिहार में राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं. बिहार में अपराधी राज कायम हो गया है, अपराधियों का तांडव हो गया है. जंगलराज का राग अलापने वाले बीजेपी और NDA के लोग अब चुप क्यों हैं. पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपराधी राज पर जवाब देना चाहिए. इस दुख की घड़ी में हमारी पार्टी और हम सब लोग मुकेश सहनी जी के साथ मजबूती से खड़े हैं.'


क्या बोले गिरिराज सिंह?


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने हत्या की घटना पर दुख जताया. गिरिराज सिंह बोले, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं, अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है.'


SPG ट्रायल की मांग


निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा, 'बिहार में लगातार हत्या और बच्चियों के शोषण की घटनाएं हो रही हैं. एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या, मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर यौन शोषण और अब संघर्षशील नेता के पिता की हत्या दिखाती है कि राज्य पूरी तरह से अपराधियों के चंगुल में है. बिहार अब अपराधी और नेता के गठजोड़ से चल रहा है.' उन्होंने पूछा कि नीतीश बाबू आपके सुशासन का क्या हुआ? पप्पू यादव ने हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ ही SPG ट्रायल की मांग की. 


ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani Father Killed: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या, घर में मिली लाश