हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को हैदराबाद अपने मंत्रालय के एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने देशभर में सीएए-एनपीआर को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों पर कहा कि आम लोगों को गुमराह किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के मुसलमानों की नागरिकता सुरक्षित है और उस पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी.
10 जनवरी को हैदराबाद में यहां के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया था. इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग हॉरर शो, हॉरर हंगामे के जरिए गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग किसी न किसी रूप से देश की शांति को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के मुस्लिमों के अधिकार सुरक्षित हैं.
गौरतलब है की असदुद्दीन ओवैसी यूपी की बीजेपी सरकार पर आंदोलन करने वालो के ऊपर अत्याचार का आरोप लगाते रहे हैं. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग 'गुमराही गैंग' के गैंगस्टर बन गए हैं. सीएए को लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और शीर्ष नेताओ के विरोध पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ये नेता देश को गुमराह कर रहे हैं और ये देश की शांति के दुश्मन हैं.
एनपीआर को लेकर हुए विवाद पर भी उन्होंने कहा कि देश में जनगणना का काम 1951 से जारी है और हर 10 साल बाद यह फिर से किया जाता है. उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और यह सरकार सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखती है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JJP ने शुरू किया चुनाव प्रचार, केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे दुष्यंत चौटाला