नई दिल्ली: बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में अधिकतर स्थानों व सोशल मीडिया पर आज रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ आए केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह कह कर चौंका दिया कि जब उन्हें समय मिलेगा तो वह भी 'छपाक' फ़िल्म देखना चाहेंगे. नकवी नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी द्वरा चलाये जा रहे अभियान के तहत लखनऊ आये थे.


मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष का दुष्प्रचार एक बड़े राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है. यह कांग्रेस, वामपंथी व अन्य विपक्षी दलों द्वारा आयोजित एक पोलिटिकल पाखंड है. यह लोग एक वर्ग विशेष को भ्रमित कर अपनी राजनीतिक कर रहे हैं, नौजवानों के कंधों पर बंदूक रखकर अशांति फैला रहे हैं.''


उन्होंने कहा, ''सीएए में कई संशोधन करने के बाद यह बिल लाया गया था. हम चाहते तो जनवरी 2019 में ही इसे पास करा लेते परन्तु तब इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया. 7 जनवरी को कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी और 8 जनवरी को यह बिल लोकसभा में पास होकर राज्यसभा में लाया गया. राज्यसभा में यह बिल पेंडिंग पड़ा रहा. फिर जब नई सरकार आई तो इसे दोबारा पास किया गया. लोकसभा से दो दो बार पास होने के बाद यह नागरिक संशोधन कानून राज्यसभा से पास हुआ और कानून बना.


उन्होंने कहा, ''जो लोग इस कानून के नाम पर विरोध कर रहे हैं उन्हें मालूम है कि हिंदुस्तान का कोई नागरिक इस कानून से प्रभावित नहीं होगा, ना कोई हिन्दू, ना कोई मुसलमान. इस देश का मुसलमान यहां कम्पलसन से नहीं कमिटमेंट से रहता है. जो ताकतें अपने निजी हितों के लिए उन्हें भ्रमित करना चाहती हैं. वह कामयाब नहीं होंगी. उनके द्वारा जो भ्रमपूर्ण साजिश की जा रही है अब इसका पर्दाफाश भी हो रहा है.''


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जो कुछ बवाल और देश के नागरिकों का नुकसान हुआ है, यह भ्रम पैदा करने वालों की साजिश के चलते हुआ है. जितने बड़े पैमाने पर लोगों में डर फैलाकर इस कानून के बारे में एक वर्ग को डराया गया इसका अंदाजा नहीं था. फिर भी सरकार ने देश विरोधी ताकतों के द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ कमर कसी और आज देश को पता है कि किसी भारतीय पर इस कानून का कोई प्रभाव नहीं होगा.


बता दें कि पिछले महीने नागरिक कानून का विरोध करने वाले कुछ लोगों ने मेरठ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये थे, तो एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने उन लोगों को दौड़ाते हुए संबोधित करते हुए कहा कि खाते यहां का हो गाते पाकिस्तान का हो, तो वहीं चले जाओ. उस घटना पर भी मुख्तार ने एसपी सिटी की निंदा की थी. जिसके कारण मेरठ बीजेपी के लोगों ने मुख्तार अब्बास नकवी से नाराजगी व्यक्त की थी.